मजाक में 3 साल की भतीजी को मारा थप्पड़ तो हो गई मौत, फिर दरिंदगी का खेला ऐसा खेल
21 नवंबर को टेकड़ी इलाके के पास झाड़ियों में एक बच्ची की आधी जली हुई लाश मिली. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने तुरंत जगह का दौरा किया. पुलिस ने इस मामल में 30 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो पीड़िता का चाचा निकला.;
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपनी तीन साल की भतीजी को मौत के घाट उतारा. इसके बाद बच्ची की लाश ठिकाने लगाया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह घटना 18 नवंबर की है, जब ठाणे के उल्हासनगर के प्रेम नगर में वह अपने घर के पास से गुम हो गई थी.
बच्ची के लापता होने के बाद उसकी मां ने पुलिस में शिकायत कर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. लापता होने के तीसरे दिन बच्ची मृत पाई गई. इस खबर के फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. ठाणे के प्रेमनगर टेकड़ी क्षेत्र में घटी इस घटना से आक्रोश फैल गया है और लोकल लोगों मे न्याय की मांग की है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
आरोपी की उम्र 30 है. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस अपराध को कबूल कर लिया, लेकिन उसका कहना है कि उसने जानबूझकर उसकी हत्या नहीं की. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कहा है कि वह बच्ची के साथ खेल रहा था. इस दौरान मजाक में उसने अपनी भतीजी को थप्पड़ मारा था, जिसके कारण बच्ची किचन स्लैब से टकरा गई और उसकी तुरंत मौत हो गई. इसके बाद वह डर गया और बच्ची के शव को जलाकर नष्ट करने की कोशिश की. इतना ही नहीं, लाश को जलाने के बाद आरोपी ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बच्ची का शव आज हिल लाइन थाने से कुछ दूरी पर मिला. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस कर रही जांच
मामले के चौंकाने वाले विवरण ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. हिल लाइन पुलिस स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की. पीड़िता की मां समेत इलाके की महिलाओं ने अपना गुस्सा जाहिर किया और बच्ची के लिए न्याय की मांग की. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है.