VIDEO: स्कूटी पर ले जा रहे थे हाथ से बने Onion Bomb, अचानक विस्फोट; एक की दर्दनाक मौत, कई घायल

आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति की दीवाली के लिए बम ले जाते समय मौत हो गई. बताया गया कि शख्स स्कूटी पर ऑनियन बम लेकर के जा रहा था. अचानक स्कूटी के गड्डे में गिर जाने के कारण विस्फोट हुआ और ये हादसा हो गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 1 Nov 2024 9:03 AM IST

आंध्र प्रदेशः जहां एक ओर लोग दिवाली का पर्व धूम-धाम से मना रहे थे. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में एक हादसा हुआ. बताया गया कि एक व्यक्ति अपनी स्कूटी पर पटाखे लेकर के जा रहा था. इस दौरान भयानक विस्फोट हुआ. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस दौरान हुआ जब व्यक्ति दिवाली मनाने के लिए पटाखे ले जा रहा था.

इस संबंध में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि व्यक्ति के हाथों में Onion Bomb और कई अन्य पटाखे थे. यह पटाखे सड़क पर ही फट गए. इसी के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं इस मामले में स्कूटी सवार व्यक्ति के साथ उसका दोस्त भी पीछे बैठा था. जो इस हादसे के दौरान घायल हो गया. बताया गया कि वहां मौजूद दो लोग भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

CCTV फुटेज आया सामने

वहीं घटना सामने आने के बाद मामले की छानबीन की गई. बताया गया कि यह विस्फोट इतना भयानक और जोरदार था कि बाइक सवार के शरीर पर कई चोटें आई. साथ ही उसकी मौत भी हो गई. कई स्थानीय टेलीविजन पर इस घटना का सीसीटीवी फुटेज चलाया गया. इसमें देखा गया कि किस तरह अपने घर पर जा रहे युवकों के साथ अचानक यह हादसा होता है.

विस्फोट के बाद भागे लोग

वीडियो में दिखाया गया कि जिस दौरान यह विस्फोट हुआ उस समय नजदीक खड़े लोग इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए. इलाके में काफी धूल भी फैल गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूटी एक गड्ढे में गिरी थी. जिसके बाद कुछ बम गिरे और धमाका हो गया. वहीं मृतक युवक की पहचान सुधाकर के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की जांच की जा रही है.

क्या होता है Onion Bomb

दरअसल Onion Bomb एक तरह का ऐसा पटाखा होता है, जो गोल या एक बल्ब के आकार का होता है. इसकी शेप प्याज जैसी होती है. जिस समय इसे जलाया जाता है तो इससे एक शक्तिशाली धमाका होता है. इसे एक छोटे डायनामाइट धमाके की तरह कहा जा सकता है.

Similar News