4 हजार डॉलर का खरीदा गिटार फिर अचानक तोड़ डाला, वीडियो देख बोले लोग- इतने में कॉलेज सेमेस्टर की फीस भर जाती
अमेरिका के एक व्यक्ति ने 4 हजार डॉलर का एक गिटार खरीदा. जिसपर मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट के साइन थे. इसे ऑक्शन के निलाम किया जा रहा था. 4 हजार डॉलर में निलाम हुए इस गिटार को एक व्यक्ति ने खरीदा लेकिन उसके कुछ ही सेकेंड्स बाद उसने उसे तोड़ डाला. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.;
सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स पाने की चाह आजकल किसे नहीं है? कम समय में तेजी से प्रसिद्धि दिलवाने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया है. लेकिन लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने के लिए लोग कुछ भी करने को आतुर है. कोई खाने के साथ अलग प्रयोग कर रहा है तो कुछ ऐसे यूजर्स भी हैं जो कुछ भी कर देते हैं. हालांकि उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है.
ऐसे ही अमेरिका से इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक वयक्ति ने 4 हजार डॉलर को मिट्टी में मिला दिया. इन कीमतों की अगर भारतीय करंसी के हिसाब से अनुमान लगाया जाए लगभग 3.35 लाख रुपये का आंकड़ा सामने आता है. लेकिन इस व्यक्ति ने बिना सोच विचार के 4 हजार डॉलर को मिट्टी कर दिया कैसे? आइए जानते हैं.
पहले खरीदा फिर तोड़ा
दरअसल प्रसिद्ध पॉप आइकन टेलर स्विफ्ट से प्रेरित एक गिटार को निलाम किया गया. निलामी के दौरान एक व्यक्ति ने गिटार को खरीदा भी. पर खरीदते ही उसे वहां मौजूद लोगों के सामने तोड़ भी दिया. कुछ समय के लिए ऐसा देखने के बाद लोग हैरान तो हुए. इसके साथ-साथ तालियां भी बजाना शुरू की. TMZ ने इसे लेकर एक वीडियो भी साझा किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति ने गिटार पहले अपने हाथों में पकड़ा और कुछ ही सेकेंड्स के बाद उसे हथौड़े की मदद से तोड़ना शुरू कर दिया. व्यक्ति ने गिटार को तब तक के लिए तोड़ा जब तक वहां मौजूद होस्ट ने उसे रुकने तो नहीं कहा.
कॉलेज सेमेस्टर की फीस दी जा सकती थी
वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं रखना शुरू कर दिया है. कुछ ने इसकी तारीफ की और कहा कि यह एक वास्तविक देशभक्त है. वहीं दूसरे यूजर ने व्यक्ति के ऐसा करने पर अपना गुस्सा जताया और कहा कि 4000 डॉलर? इन पैसों से कॉलेज में एक सेमेस्टर की फीस भरी जा सकती थी. या फिर किसी को दान में दिया जा सकता था.