सेना को मिला DRDO का खुफिया डॉक्यूमेंट व रेडियो एक्टिव मटेरियल, आरोपी का TMC से है कनेक्शन

भारतीय सेना और पश्चिम बंगाल पुलिस ने DRDO के खूफिया डॉक्यूमेंट्स और रेडियोएक्टिव मटेरियल रखने के आरोप में शख्स को गिरफ्तार किया है. इस सामान की कीमत पुलिस ने 17 करोड़ रुपये बताई है. पुलिस ने आरोपी की पहचान TMC नेता अमृता एक्का के पति के रूप में की है.;

( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 30 Nov 2024 2:36 PM IST

कोलकाताः भारतीय सेना और पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम ने मिलकर एक ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत पश्चिम बंगाल डार्जलिंग डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसके पास DRDO से जुड़े कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट्स है. पुलिस को उसके पास से बड़ी तादात में रेडियोएक्टिव मटेरियल भी मिले हैं.

पुलिस को शख्स के घर से रेडिएक्टिव मटेरियल समेत डीआरडीओ के डॉक्यूमेंट मिले हैं. जानकारी के अनुसार इस मटेरियल के हर ग्राम की कीमत 17 करोड़ रुपये बताई गई है. इस कीमत से अन्य मटेरियल की कीमत का भी अंदाजा लगाया गया है. जिसमें कई अरब रूपये की कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है.

TMC नेता का पति आरोपी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित पश्चिम बंगाल पुलिस और इंडियन आर्मी ने इस ऑपरेशन को 26 नवंबर को शुरू किया था. वहीं गिरफ्तार हुए शख्स की पहचान फ्रैंकिस एक्का के तौर पर हुई है. फ्रैंकिस एक्का टीएमसी नेता अमृता एक्का के पति है. बता दें कि ये नेता CM ममता बनर्जी की पार्टी में नक्सलबाड़ी पंचायत इलाके समिति इलाके की नेता है.

क्यों मिली ऐसी समाग्री?

वहीं इस पर अधिकारियों का कहना है कि हमें शख्स के पास से डीआरडीओ के कई कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट और उसके साथ-साथ बड़ी मात्रा में रेडियोएक्टिव कैलिफोर्नियम मिला है. पुलिस का कहना है कि लेकिन व्यक्ति ने अब तक ये जानकारी नहीं दी कि आखिर उसके पास ऐसी सामाग्री क्यों थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कॉन्फिडेंशियल और डियोएक्टिव मटीरियल्स की स्मगलिंग करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. अब इस मामले में शख्स के विदेश से कनेक्शन जुड़े होने की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ जारी है. साथ ही इस घटना के बाद उसके आवास को भी सील कर दिया गया है.

इतनी हो सकती है कीमत

वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी के घर से मिले सामान की कीमत करीब 17 करोड़ रुपये हो सकती है. साथ ही उसके तार विदेश भी जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. जिसकी तलाशी में पुलिस फिलहाल जुटी हुई है. वहीं जिस घर से पुलिस ने इस सब सामान को बरामद किया उसे जब्त करते हुए आवास को सील कर दिया गया है.

Similar News