क्या हैं महाराष्ट्र की 'स्विंग सीटें'? मुंबई और पुणे के ये 15 विधानसभा क्षेत्र तय करते हैं सत्ता का रास्ता
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र के वोटर्स विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग जारी है. चुनाव में मुख्य तौर पर भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन का मुकाबला एमवीए से है. मुंबई और पुणे की सीटें चुनाव के परिणाम में निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं.;
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नेताओं को जितना जोर गाना था, उन्होंने लगा लिया और अब बारी जनता है. आज यानी 20 नवंबर 2024 को पूरे महाराष्ट्र में वोटिंग की जा रही है. मतदान प्रक्रिया बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के खिलाफ कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है.
महाराष्ट्र के दो प्रमुख शहर मुंबई और पुणे चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, मुंबई में 36 और पुणे में 21 सीटें हैं. दिलचस्प बात यह है कि मुंबई की पांच और पुणे की सात सीटें 'स्विंग सीट' मानी जाती हैं, जहां चुनावी दंगल देखा जा रहा है.
क्या हैं स्विंग सीटें?
अमेरिका में स्विंग स्टेट्स का कॉन्सेप्ट है. यहां खास बात ये कि लोग हर बार एक ही पार्टी को वोट नहीं देते हैं. ये सीटें हाई कॉम्पिटिशन वाली होती हैं, जिनमें मतदान के परिणाम अक्सर छोटे अंतर से तय होते हैं. अमेरिका में कुल सात स्विंग स्टेट हैं और ऐसा कहा जाता है कि ये तय करते हैं कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा. इस साल, डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी सात राज्यों में जीत हासिल की.
इसी तरह से मुंबई और पुणे की कुछ विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां पिछले दो और कुछ मामलों में तीन विधानसभा चुनावों के परिणाम में लगातार बदलाव देखने को मिला है. इसे बेहतर ढंग से समझने के लिए पिछले तीन कार्यकालों में इन निर्वाचन क्षेत्रों में से हर क्षेत्र के लिए जीते हुए उम्मीदवारों और उनकी संबंधित पार्टियों पर ध्यान देना जरूरी है.
महाराष्ट्र की 'स्विंग सीटें'
पैटर्न से पता चलता है कि लगभग हर कार्यकाल में क्षेत्र के प्रतिनिधित्व में बदलाव हुआ है, जिससे वे 'स्विंग सीटें' बन गई हैं. इनमें मुंबई की दहीसर, चांदीवली, अणुशक्ति नगर, वडाला, बाइकुला, वंद्रे ईस्ट विधानसभा क्षेत्र हैं. वहीं बात पुणे की करें तो जुन्नर, खेद आलंदी, शिरुर, दौंड, पुरंदर, मावल, पिंपरी, वडगांव शेरी और हडपसर विधानसभा क्षेत्र है.