ट्रैफिक से बचने का जुगाड़! पैराग्लाइडिंग करते हुए एग्जाम सेंटर पहुंचा, 'गिनीज बुक में डालो नाम'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक पैराग्लाइडिंग करते नजर आ रहा है. आप सोच रहे होंगे कि इसमें खास क्या है? तो ऐसा उस छात्र ने पेपर देने में देरी न हो और जल्द से जल्द एग्जाम सेंटर पहुंचा जा सके इसलिए किया. अब वीडियो सामने आया तो छात्र काफी चर्चा में बना हुआ है.;

( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 17 Feb 2025 6:34 PM IST

अकसर एग्जाम देने से पहले छात्रों को घर से जल्दी निकलने के निर्देश दिए जाते हैं. इसके पीछे का कारण साफ है कि एग्जाम में देरी न हो. लेकिन महाराष्ट्र के सतारा में रहने वाले एक युवक ने कमाल ही कर डाला. परीक्षा में देरी हुई तो उसने एक ऐसा तरीका निकाला जिसकी इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल एग्जाम सेंटर तक छात्र पैराग्लाइडिंग करते हुए पहुंचा.

जानकारी के अनुसार ये मामला वाई तालुका के पसरानी गांव का बताया जा रहा है. समर्थ महांगडे नाम के छात्र ने पैराग्लाइडिंग करके कॉलेज में एग्जाम देने पहुंचा. क्योंकी एग्जाम शुरू होने में सिर्फ 15-20 मिनट का समय बचा था तो उसे ये तरीका सबसे सही लगा. पैराग्लाइडिंग करते हुए समर्थ का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ट्रैफिक को चख्मा देने का निकाला रास्ता

बताया गया कि काफी लंबा ट्रैफिक जाम था. जिसमें संभव है कि समर्थ फंस सकता था. लेकिन एग्जाम सेंटर भी पहुंचना बेहद जरूरी था. इसलिए उसे ये तरीका सबसे बेस्ट लगा. इस तरह पैराग्लाइडिंग करते हुए एग्जाम सेंटर पहुंच और अपने बैग के साथ कॉलेज में एंट्री ली. सोशल मीडिया पर तो चर्चा हो रही है. लेकिन समर्थ के ऐसा करने से उसके कॉलेज में भी उसकी काफी चर्चा शुरू हो चुकी.

सुरक्षा का रखा गया खास ख्याल

वहीं इस दौरान इस बात का भी खास ख्याल रखा गया कि सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही न हो. इसलिए पैराग्लाइड करते समय एक्सपर्ट्स की टीम उसके साथ थी. जिन्होंने उसे सुरक्षित तरह से कॉलेज में पहुंचाया. बताया गया कि जिस दौरान पैराग्लाइड की गई उस समय जरूरी कपड़े जैसे सेफ्टी सूट्स भी पहने थे.

इस वीडियो को इंस्टा सतारा अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. क्योंकी वीडियो महाराष्ट्र का है, तो महाराष्ट्र भाषा में लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं कमेंट्स में देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि भाई का नाम गीनीज वर्ल्ड बुक में डाल दो, तो एक ने मजाकिया अंदाज में कहा कि एक होता है पेपर उड़ा नहीं मैं ही पेपर की तरह उड़ा. वहीं इस ग्लाइडिंग में जीपी एडवेंचर्स ने समर्थ की मदद की और समय रहते उसे कॉलेज में पहुंचाया. ताकी वो एग्जाम दे सके.

Similar News