'हिंदू जागो तो...', महाराष्ट्र में अब 'वोट जिहाद बनाम धर्मयुद्ध'? फडणवीस के गाने ने बढ़ाया सियासी पारा
Devendra Fadnavis Song: महाराष्ट्र में मौलाना सज्जाद नोमानी के विवादित बयान के बाद बीजेपी ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का गाना ' जागो ते एक बार.. हिंदू जागो तो' जारी किया है. इससे सूबे का सियासी पारा हाई हो गया है. देखें यह रिपोर्ट...;
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, महायुति और महाविकास आघाड़ी गठबंधन में जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. दोनों गठबंधन के नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोपों के तीर चला रहे हैं. इस दौरान कुछ नेता ऐसा बयान दे जाते हैं, जोकि विवाद की वजह बन जाता है. ऐसा ही कुछ मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ हुआ है, जिनके बयान की वजह से सियासी पारा हाई हो गया है.
सज्जाद नोमानी ने बीजेपी को वोट देने वाले हिंदुओं का बहिष्कार किए जाने की अपील की थी. अब इसके जवाब में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का गाना जारी किया है. इस गाने के बोल हैं- जागो तो एक बार हिंदू जागो तो... इसके जरिए नोमानी पर हमला बोला गया है.
'अब हम भी धर्मयुद्ध करेंगे'
चित्रा वाघ ने एक्स पर वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा, सज्जाद नोमानी ने वोट जिहाद के लिये ललकारा है … तो अब हम भी धर्मयुद्ध करेंगे. अब वक्त है जागने का और जनजागरण का…. हमारे नेता मा. देवेंद्रजी ने जो राम मंदिर शिलान्यास पर गाया था, वो अब हमारा मंत्र होगा.
बता दें कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को पुणे में एक रैली के दौरान 'वोट जिहाद' का मुकाबला करने के लिए 'वोटों का धर्मयुद्ध' करने का आह्वान किया था. नोमानी ने कहा था कि जो भी भाजपा को वोट देगा, उसका हुक्का-पानी बंद कर देना चाहिए. इसके साथ ही उसका सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए.
उद्धव ठाकरे ने फडणवीस पर बोला हमला
शिवसेना (यूबीटी) नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सवाल किया कि क्या फडणवीस के वोटों का धर्मयुद्ध करने का आह्वान चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करता है. ठाकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले उनसे अपनी पार्टी के चुनाव गीत से जय भवानी, जय शिवाजी शब्द हटाने के लिए कहा था, जिसे उन्होंने करने से इनकार कर दिया था. क्या धर्मयुद्ध आदर्श आचार संहिता के अनुरूप है?
शरद पवार ने भी साधा निशाना
एनसीपी (एससीपी) नेता शरद पवार ने भी फडणवीस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि फडणवीस हिंदू-मुसलमानों के बीच अच्छे माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. वोट जिहाद का बयान देकर वे हिंदू और मुसलमानों में कलह पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.