महायुति का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आज, अब शिंदे की कौन सी शर्त पर भाजपा को हो रही टेंशन?
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की भूमिका को लेकर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है. खबरें हैं कि शिंदे उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार करने के लिए तैयार हो गए हैं.;
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की भूमिका को लेकर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है. खबरें हैं कि शिंदे उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार करने के लिए तैयार हो गए हैं, लेकिन उनके लिए कैबिनेट में कौन सा विभाग तय होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि शिंदे लगातार गृह मंत्रालय का कार्यभार मांग रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस के इस आश्वासन पर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर सहमति जताई है कि विभागों का आवंटन निष्पक्ष तरीके से होगा और सरकार बनने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. शिवसेना अब भी महत्वपूर्ण गृह विभाग की मांग पर अड़ी हुई है.
वहीं, एनसीपी उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के लिए वित्त विभाग चाहती है. पार्टी को 8-10 मंत्री पद मिलने की संभावना है. संभावित विभागों में सहकारिता, कृषि, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, बंदरगाह, राहत और पुनर्वास, सिंचाई, सामाजिक न्याय, और महिला एवं बाल विकास जैसे विभाग शामिल हैं. ये विभाग ग्रामीण मतदाताओं और जनता से सीधे जुड़े हुए हैं, जो एनसीपी के मुख्य समर्थक आधार का हिस्सा हैं.
महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित होगा. आज शाम साढ़े पांच बजे देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जबकि अजित पवार छठी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. हालांकि, यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे या नहीं.