बस में ले सकेंगे शॉवर, फेस वॉश से लेकर मोबाइल चार्जिंग की सुविधा; सिर्फ महिलाएं कर पाएंगी यूज

महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं के लिए अनोखी पहल की है. BMC और सरकार ने एक बस बाथरूम सर्विस की शुरूआत की जिसमें महिलाएं फ्री में शॉवर ले सकती है. इसमें बॉडी वॉश, हैंड वॉश, ड्रायर जैसी सुविधाएं महिलाओं को दी जा रही है. जानकारी के अनुसार इस सुविधा को चलाए एक से भी अधिक महीना हो गया है.;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

Maharashtra Bus Bathroom Service: महाराष्ट्र सरकार और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने कोलाब्रेट किया है. इस साझेदारी के तहत मुंबई के कांदीवली में रहने वाली महिलाओं के लिए फ्री-शॉवर बस चलाई जा रही है. जिसमें हाई-टेक मोबाइल सुविधा मिलने वाली है. Maharashtra Bus Bathroom सर्विस को कोई भी महिला फ्री ऑफ-कॉस्ट इस्तेमाल कर सकती हैं. इन सभी सर्विस को एक बस के जरिए प्रोवाइड करवाया जा रहा है. जानकर हैरानी होगी कि सरकार द्वारा इस सुविधा को चालू किए एक महीना हो चुका है.

क्योंकी इस सर्विस को चालू किए एक महीना बीत चुका अब कई महिलाएं इन शानदार मूविंग बाथरूम सर्विस का लाभ उठा रही हैं. इस तरह इसे इस्तेमाल करने वाली महिलाओं की तादात भी बढ़ती जा रही है. अब आइए जानते हैं कि आखिर इसमें क्या-क्या सुविधा महिलाओं को दी जा रही है.

इस सर्विस से लैस यह बस

इस हाई-टेक वैन में पांच मोबाइल फोन, दो कपड़े सुखाने वाले ड्रायर, हरेक बाथरूम में हैंड वॉश, बॉडी वॉश, नल, बाल्टी, शैंपू, शॉवर और गीजर फैसिलीटी और टब जैसी सुविधाएं मिलने वाली है. हालांकि इस दौरान इस बात का भी खास ख्याल रखा गया कि पानी की वेस्टेज न हो. पानी बचाने के लिए खास सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. जिससे सिर्फ 10 मिनट में पानी फ्लश हो जाता है. साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. इस सुविधा से महिलाओं को रोजगार मिल रहा है.

क्या सिर्फ कांदिवली में ही चलेंगी ऐसी बसें?

फिलहाल ऐसी बसों को सिर्फ मुंबई के कांदिवली में ही पेश किया गया है. इस कारण यहां रहने वाली महिलाएं ही इस सर्विस का उपयोग कर सकती है. वहीं महिलाओं का अच्छा रिस्पॉन्स भी सरकार को मिल रहा है. इसलिए सिर्फ कांदिवली नहीं इसे दूसरे इलाकों में चलाने का फैसला लिया जा रहा है. तैयारी शुरू की जा चुकी है. आपको बता दें कि सरकार की इस योजना का जिक्र बजट पेशी में भी किया गया था. जो इस ओर इशारा करती है कि आने वाले समय में और भी महिलाओं के लिए चलती-फिरती बसें और लग्जरी बाथरूम सड़कों पर दिखाई देंगे.

Similar News