Lubna Qureshi का धाकड़ सेक्स कांड से जुड़ा नाम, अब X पर बन गया अकाउंट? यूजर्स बोले- हाईवे वाली भौजी का ...

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह लुबना कुरैशी हैं, जो मध्य प्रदेश के भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आपत्तिजनक स्थिति में पाई गई थीं. महिला के नाम से X पर अकाउंट भी बन गए हैं. आइए जानते हैं इसकी सच्चाई...;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 30 May 2025 6:51 PM IST

Lubna Qureshi X Account: लुबना कुरैशी... यह नाम कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जिस महिला के साथ मनोहरलाल धाकड़ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार के बाहर सेक्स और डांस कर रहे थे, वह लुबना कुरैशी है. लुबना कुरैशी के नाम पर कई लड़कियों की फोटो वायरल हो रही है. अब तो X पर लुबना का अकाउंट भी बन गया है.

लुबना कुरैशी के नाम से बने अकाउंट (LubnaQureshiMP) में एक लड़की की फोटो लगी है. इसके बायो में लिखा है- मेरा जिस्म, मेरी मर्जी, मैं .... तुम्हें क्या? हाईवे वाली...

69 लोग कर रहे फॉलो

खबर लिखे जाने तक लुबना कुरैशी के इस अकाउंट को अब तक 69 लोग फॉलो कर चुके हैं, जबकि इस अकाउंट से 43 लोगों को फॉलो किया गया है. इस पर यूजर्स का रिएक्शन भी सामने आया है. अरुण यादव नाम के यूजर ने कहा- भौजी लुबना कुरैशी का अकाउंट भी बन गया.

 

क्या है सच्चाई?

दरअसल, एक वीडियो, जिसमें एक महिला कह रही है- मेरी जिस्म, मेरी मर्जी, मैं .... काफी वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वह महिला लुबना कुरैशी है. हालांकि, सच यह है कि यह वीडियो पाकिस्तान के लाहौर का है. यह यूट्यूब पर भी उपलब्ध है. इसे 17 अगस्त 2023 को यूट्यूब चैनल 'दुनिया मस्त' पर अपलोड किया गया था. इसमें दिख रही महिला का नाम लुबना कुरैशी नहीं है, बल्कि वह एक अन्य महिला है, जिनका मनोहर लाल धाकड़ के साथ कोई संबंध नहीं है.

इसके साथ ही, लुबना कुरैशी नाम के एक्स हैंडल पर जिस महिला की डीपी लगी है, वह एआई से बनाई गई तस्वीर है. इसे कई यूजर्स ने फेक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इस प्रकार, सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दावे पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं. लुबना कुरैशी का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है. यह मामला एक और उदाहरण है कि कैसे सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के अफवाहें फैलाकर किसी की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. आज के दौरे में X पर किसी लोकप्रिय शख्स का फेक अकाउंट बनना आम बात हो गई है. इसलिए बिना जांच किए हुए किसी अकाउंट पर भरोसा न करें.

Similar News