'सलमान और डॉन दाऊद से दोस्ती में गंवाई जान', बाबा सिद्दीकी मर्डर की लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Baba Siddique Murder: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. गैंग के एक सदस्य का फेसबुक पर पोस्ट किया गया पोस्ट अब वायरल हो गया है, जिसमें कहा गया है कि सिद्दीकी की हत्या बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ संबंधों के कारण की गई.;

Baba Siddique Murder
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 13 Oct 2024 1:12 PM IST

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की मौत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. 66 वर्षीय नेता की शनिवार रात बांद्रा पश्चिम स्थित उनके आवास के लिए दफ्तर से निकलते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य का फेसबुक पर पोस्ट की गई पोस्ट, जो अब वायरल हो गई है, जिसमें कहा गया है कि यह हत्या बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम और अनुज थापन के साथ सिद्दीकी के संबंधों के कारण की गई.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिखी ये बात

पोस्ट में गिरोह के सदस्य ने लिखा, 'ओम, जय श्री राम, जय भारत.' इसके बाद लिखा, 'मैं जीवन को समझता हूं और धन और शरीर को धूल मानता हूं. मैंने वही किया जो सही था, दोस्ती का कर्तव्य निभाते हैं.'

डॉन से दाऊद से बताया संबंध

पोस्ट में आगे कहा गया है, 'सलमान खान, हम यह वार नहीं चाहते थे लेकिन आपने हमारे भाई को अपनी जान गंवाने पर मजबूर कर दिया. आज बाबा सिद्दीकी की शराफत का ढोंग बंद हो गया है और एक समय में वह दाऊद के साथ मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) के तहत था. उनकी मौत का कारण बॉलीवुड, राजनीति और प्रॉपर्टी डीलिंग में दाऊद और अनुज थापन से उनके संबंध थे.'

पोस्ट में ये भी लिखा गया है कि हमारी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. हालांकि, जो कोई भी सलमान खान या दाऊद गैंग की मदद करता है, उसे तैयार रहना चाहिए. अगर कोई हमारे किसी भाई को मरवाता है, तो हम जवाब देंगे. हम कभी पहले हमला नहीं करते. जय श्री राम, जय भारत, शहीदों को नमन.'

गोली मारकर हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या

आपको बता दें कि शनिवार यानी 13 अक्टूबर की शाम को मुंबई में तीन लोगों ने बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. मुंबई पुलिस ने ने खुलासा किया कि एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए सुपारी दी गई थी.

मामले को लेकर दो आरोपियों - हरियाणा निवासी 23 वर्षीय गुरमैल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश निवासी 19 वर्षीय धर्मराज राजेश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी शिव कुमार फरार है.

सलमान के पीछे पड़ा है लॉरेंस बिश्नोई गैंग

सलमान खान को पिछले कई सालों ले लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कई धमकियों का सामना करना पड़ा है, सबसे हालिया घटना अप्रैल 2023 में हुई, जब मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने उनके मुंबई वाले घर के बाहर गोलीबारी की.

लॉरेंस बिश्नोई ने भी 2023 में एबीपी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में इन धमकियों का जिक्र किया था, जिसमें कहा गया था कि सलमान खान ने काले हिरण को मारकर बिश्नोई समुदाय का अपमान किया है, जो बिश्नोई समुदाय के लिए एक पवित्र जानवर है. 

Similar News