जेल में भी बड़े शौक रखता है लॉरेंस बिश्नोई! चचेरे भाई ने हैरान कर देने वाला किया खुलासा

लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान के सालासर बालाजी मंदिर की यात्रा के वक्त पुलिस गोलीबारी 2014 के बाद से ही जेल में है. वह अभी अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में है. आपको बता दें कि बिश्नोई जेल में तो है, लेकिन उनका खर्चा कम नहीं है. लॉरेंस के चचेरे भाई ने एक खुलासा किया है, जिस में उन्होंने उसका सालाना खर्चा बताया है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 20 Oct 2024 2:16 PM IST

Lawrence Bishnoi: देश में इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई का नाम खूब चर्चे में हैं. बिश्नोई के चचेरे भाई ने इस बात का खुलासा किया है कि जेल में बंद बिश्नोई के साल का खर्चा 35 से 40 लाख रुपया का होता है. द डेली गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार 50 साल के रमेश बिश्नोई ने यह भी कहा कि परिवार वालों ने यह कभी नहीं सोचा था कि एक दिन लॉरेंस अपराधी बनेगा.

रिपोर्ट की माने तो लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश ने बताया,'हम हमेशा से अमीर रहे हैं. लॉरेंस के पिता हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे और गांव में 110 एकड़ जमीन है. लॉरेंस हमेशा महंगे कपड़े और जूते पहनता था. अब भी परिवार जेल में उस पर 35-40 लाख रुपये सालाना खर्च करता है.'

बाबा सिद्दीकी मर्डर

बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी गैंग ने ली है, जिसमें कहा गया है कि जिसमें दावा किया गया है कि सलमान खान के करीबी होने की वजह से यह मर्डर किया गया है. पुलिस इस हत्या के बारे में जांच कर रही है.

कनाडाई पुलिस का आरोप

इसके अलावा कनाडा की पुलिस का आरोप था कि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग भारत सरकार के एजेंटों के साथ मिलकर गलत तरह की गतिविधियां चला रहे हैं, जिसका भारत ने खंडन किया है. बाबा सिद्दीकी के मर्डर के पीछे कौन है, उन शामिल हमलावारों पर पुलिस कार्यवाई कर रही है.

कब से जेल में हैं लॉरेंस बिश्नोई?

लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान के सालासर बालाजी मंदिर की यात्रा के वक्त पुलिस गोलीबारी 2014 के बाद से ही जेल में है. वह अभी अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में है. गुजरात एटीएस, और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) उनके खिलाफ बहुत से मामलों की जांच कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2023 अगस्त में एक आदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को किसी भी बात की परवाह किए बिना उस जेल से बाहर ले जाने पर रोक लगा दी थी.

Similar News