कर्नूल में लग्जरी बस में लगी आग, मारे गए कम से कम 20 लोग; सीएम नायडू ने जताया शोक- देखें हादसे का Video

आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के चिन्‍ना टेकूर गांव के पास शुक्रवार सुबह कावेरी ट्रैवल्स की वोल्वो बस में आग लगने से करीब 20 लोगों की मौत की आशंका है. हादसा बाइक से टक्कर के बाद हुआ. 12 लोग खिड़कियां तोड़कर बच निकले जबकि कई यात्री झुलस गए. सीएम नायडू और जगन मोहन रेड्डी ने गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने की घोषणा की.;

( Image Source:  X/Surendra_TNIE )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 24 Oct 2025 8:36 AM IST

आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब कावेरी ट्रैवल्स की निजी वोल्वो बस हैदराबाद से बेंगलुरु जाते समय चिन्‍ना टेकूर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे चिंगारी भड़की और कुछ ही पलों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई. इस भयावह घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना अचानक हुआ कि कई यात्रियों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. बस में कुल 40 लोग सवार थे, जिनमें से कई यात्री किसी तरह खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे. बाकी यात्री आग की चपेट में फंस गए. बस कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गई.

राहत-बचाव अभियान जारी

फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया. कर्नूल के पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल ने बताया, “बस ने बाइक को टक्कर मारी जिससे बाइक नीचे फंस गई और चिंगारी निकलने से आग लग गई. यह एक एसी वोल्वो बस थी, जिससे धुआं और गर्मी तेजी से फैली. जिन यात्रियों ने शीशे तोड़कर भागने की कोशिश की, वे ही बच पाए.”

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस भीषण दुर्घटना पर गहरा शोक जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “कर्नूल जिले के चिन्‍ना टेकूर गांव के पास हुई विनाशकारी बस दुर्घटना की खबर से मैं स्तब्ध हूं. दिवंगतों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. सरकार घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देगी.”

अस्पतालों में इलाज जारी

पुलिस के अनुसार, अब तक 15 यात्रियों को बचाया गया है और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन बस पूरी तरह जल चुकी है. हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि आग लगने के सही कारणों का पता चल सके.

विपक्ष ने की जांच और मुआवजे की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि “यह हादसा बेहद पीड़ादायक है और पूरे प्रदेश को हिला देने वाला है.” रेड्डी ने सरकार से मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता और घायलों को बेहतरीन इलाज मुहैया कराने की मांग की है.

Similar News