गुलाब जामुन की दीवानी हुई कोरियन गर्ल, लोगों का जीता दिल, देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक दक्षिण कोरियाई इन्फ़्लुएंसर्स का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह गुलाब जामुन का स्वाद चखती नजर आ रही हैं. केली कोरिया ने गुलाब जामुन का स्वाद चखते हुए एक वीडियो शेयर किया और पोस्ट का कैप्शन लिखा, "मुझे गुलाब जामुन पसंद हैं." इन्फ़्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर अपना एक्सीरियंस शेयर किया है जो काफी चर्चा में बना हुआ है.;
Viral News: सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई फेमस होना चाहता है. इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग विषयों पर लोग वीडियो बना रहे हैं और लाखों रुपये कमा रहे हैं. इन दिनों फूड ब्लॉगिंग भी काफी ट्रेडिंग में है. भारत में विदेशी फूड ब्लॉगर्स और इन्फ़्लुएंसर्स आकर अपने चैनल के लिए वीडियो बना रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक दक्षिण कोरियाई इन्फ़्लुएंसर्स का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह गुलाब जामुन का स्वाद चखती नजर आ रही हैं.
जानकारी के अनुसार एक दक्षिण कोरियाई इन्फ़्लुएंसर को गुलाब जामुन खाते देखा गया. यह भारत की मशहूर मिठाई जो त्योहारों में घर-घर में मिलती जाती है. शादी-ब्याह में तो गुलाब जामुन को लेकर कई किस्से भी देखने को मिलते हैं. इन्फ़्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर अपना एक्सीरियंस शेयर किया है जो काफी चर्चा में बना हुआ है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया एक्सीरियंस
इंस्टाग्राम पर यूजर केली कोरिया ने गुलाब जामुन का स्वाद चखते हुए एक वीडियो शेयर किया और पोस्ट का कैप्शन लिखा, "मुझे गुलाब जामुन पसंद हैं." बता दें कि वह एक टेंट क्रिएटर हैं और वर्तमान में पुणे, महाराष्ट्र में रहती हैं. वीडियो में केली गुलाब जामुन का कटोरा पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं और मिठाई के साइज को देखकर हैरान हैं. जब वह कहती हैं कि उन्हें नहीं पता कि इसे कैसे खाना है, तो कुछ राहगीर गुलाब जामुन को आधा काटने का सुझाव देते हैं. फिर वह एक छोटा निवाला खाती हैं और तुरंत इसे पसंद कर लेती हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुलाब जामुन तो बहुत गर्म, मुलायम और मलाईदार है." फिर वह मिठाई का एक और निवाला लेती हैं और कहती हैं, "वाह! मुझे यह पसंद है. यह एक भारतीय मिठाई है? मुझे यह बहुत पसंद है."
वायरल हुआ वीडियो
कोरियाई इन्फ़्लुएंसर केली कोरिया का गुलाब जामुन खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मिठाई को लेकर उनके रिएक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया है. एक यूजर ने लिखा कि 'केली बहुत मासूम और बहादुर है...उसे देखना मजेदार है.' दूसरे ने लिखा, "भारतीयों का दिल बड़ा है, इसलिए प्यार से बनाया गया खाना भी बड़ा होता है." बता दें कि भारतीय फूड को खाते हुए कई बार विदेशी पर्यटकों और क्रिएटर्स के वीडियो वायरल होते रहते हैं.