घर में जिम और संगमरमर की फर्श, कोलकाता में 13 साल से अमीरों को लूटने वाला अमित दत्ता गिरफ्तार, नवाबों वाले शौक...

Kolkata News: कोलकाता में 46 साल का एक व्यक्ति पिछले 13 साल से चोरी कर रहा था. दिन में वह शरीफों की तरह रहता था, लेकिन रात में अमीरों के घर में चोरी करता था. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसका टारगेट अमीर घरों को निशाना बनाना और वहां से कैश और जेवर चुराना रहता था.;

( Image Source:  meta ai )

Kolkata News: कोलकाता में पिछले 13 साल से चोरी करने वाले अमित दत्ता (46) नाम के शख्स की आखिरकार गिरफ्तारी हो गई है. दत्ता ने दिन में एक समृद्ध और मददगार पड़ोसी बनकर रहते थे, लेकिन रात होते ही वह अपने असली रूप में आ जाते थे. उनकी गिरफ्तारी की खबर सुनकर पूरा मोहल्ला हैरान है कि जिनके साथ वो सालों से रह रहे हैं वो एक चोर निकला.

पुलिस की पूछताछ में अमित दत्ता ने कई खुलासे किए हैं. पिछले हफ्ते 5 जून 2025 की रात को वह राजापुर में एक घर में चोरी करने के लिए घुसे, तभी हावड़ा ग्रामीण पुलिस के हाथों पकड़ा गया. अब उनसे पूछताछ की जा रही है.

13 साल से कर रहे थे चोरी

पूछताछ के दौरान दत्ता की संपत्ति को लेकर भी जांच हुई और कई खुलासे हुए. पुलिस ने उसकी भव्य तीन मंजिला हवेली का पता लगाया, जिसमें जिम, झूमर, बाथटब और संगमरमर की फर्श जैसी सुविधाएं थीं. दिलचस्प बात यह है कि इस आलीशान घर में चोरी की घटनाओं से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे.

बड़ी चालाकी से करता था चोरी

पुलिस ने बताया कि दत्ता का तरीका बेहद चालाक था. वह हर सुबह बागीरथी नदी पार करके उलुबेरिया, राजापुर, बौरिया और पंछला जैसे क्षेत्रों में जाता था. वह फटे-पुराने कपड़े पहनकर और लुंगी में लिपटा हुआ दिखता था, जिससे वह एक कचरा बीनने वाले के रूप में पहचाना जाए और लोग उस पर शक न करें. उसका टारगेट अमीर घरों को निशाना बनाना और वहां से कैश और जेवर चुराना रहता था.

अमीरों वाले शौक

पुलिस ने बताया कि दत्ता ने हाल ही में इंडोनेशिया की यात्रा की थी और एक सेडान कार भी बुक की थी, यह दिखाता है कि वह अपनी कमाई को वैध बताने की कोशिश कर रहा था. वह सालों ने चोरी कर रहा है लेकिन अबतक पुलिस प्रशासन को पता क्यों नहीं चला. इस पर भी कई तरह के सवाल खड़े होते हैं. वह अपराध के बाद भी मस्त बिंदास होकर लोगों के साथ घुल मिलकर रहता है इससे किसी को उस पर शक नहीं होता था. अब पुलिस उसने कब-कब और किन अमीर लोगों को अपना शिकार बनाया, इसका पता कर रही है.

Similar News