कोलकाता गैंगरेप को 'छोटी घटना' बताने वाले कौन हैं TMC के मंत्री मानस भुइयां? BJP बोली- बलात्कारियों की रखवाली ममता सरकार

पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर गैंगरेप केस को लेकर उबाल पर है. दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज में 25 जून को एक 24 वर्षीय लॉ स्टूडेंट के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. अब राज्य के सिंचाई मंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता मानस भुइयां की एक टिप्पणी ने मामला और भड़का दिया है. बीजेपी ने उनके कथित बयान को लेकर ममता बनर्जी सरकार को घेरा है और इसे 'बलात्कारियों की संरक्षक' सरकार तक करार दिया है.;

पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर गैंगरेप केस को लेकर उबाल पर है. दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज में 25 जून को एक 24 वर्षीय लॉ स्टूडेंट के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. अब राज्य के सिंचाई मंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता मानस भुइयां की एक टिप्पणी ने मामला और भड़का दिया है. बीजेपी ने उनके कथित बयान को लेकर ममता बनर्जी सरकार को घेरा है और इसे 'बलात्कारियों की संरक्षक' सरकार तक करार दिया है.

इससे पहले TMC नेता मदन मित्रा और सांसद कल्याण बनर्जी ने भी पीड़िता को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए थे, जिसे लेकर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. अब मानस भुइयां का कथित 'छोटी घटना' वाला बयान राजनीतिक घमासान का नया केंद्र बन गया है. जिसके बाद बीजेपी के पश्चिम बंगाल सह-प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर मानस भुइयां के एक वीडियो को शेयर करते हुए तीखा हमला बोला. उन्होंने लिखा, जब पूरा देश एक 24 साल की लॉ छात्रा के साथ हुई बर्बरता से स्तब्ध है, तब TMC नेता बलात्कार को सामान्य बता रहे हैं, ताकि अपनी राजनीतिक बॉस ममता बनर्जी को खुश कर सकें.

कोलकाता रेप केस को लेकर किसने क्या कहा?

उन्होंने आगे कहा कि पहले मदन मित्रा ने पीड़िता को ही दोषी ठहराया, फिर सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, 'अगर कोई दोस्त अपने दोस्त का रेप कर दे तो क्या किया जा सकता है?' अब मानस भुइयां ने इस घटना को 'छोटी बात' बताकर TMC की संवेदनहीनता दिखा दी है. बीजेपी ने कहा- TMC में महिलाओं की गरिमा की कोई कीमत नहीं, मालवीय ने आरोप लगाया कि पीड़िता को अपने सपनों की कीमत चुकानी पड़ी. वो टूटी, उसे बर्बरता का शिकार बनाया गया और TMC के छात्र नेताओं ने उसका वीडियो भी बनाया. यह सिर्फ एक अपराध नहीं है, बल्कि उस पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है जिसने स्त्रीविरोधी सोच को संस्थागत कर दिया है.

फिर सफाई में क्या बोले मानस भुइंया

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का बंगाल वही है जहां अगर बलात्कारी 'सही नारा' लगाता है, तो उसकी रक्षा की जाती है. मानस भुइयां की सफाई: 'मेरे बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया. मानस भुइयां ने बीजेपी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके बयान को संदर्भ से काटकर पेश किया गया है. उन्होंने कहा, हमारी पार्टी कसबा घटना की कड़ी निंदा करती है. मैंने भी व्यक्तिगत रूप से इस घटना की निंदा की है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है और गिरफ्तारियां की हैं. हमारे मुख्यमंत्री ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं करते. मेरा पिछला बयान कसबा की घटना से जुड़ा नहीं था. इसे गलत ढंग से जोड़कर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई है.

'BJP चला रही है झूठ का अभियान'

TMC ने मानस भुइयां के बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा कि बीजेपी एक “पूर्ण स्तर का झूठा अभियान” चला रही है। पार्टी ने कहा कि राज्य मंत्री के भाषण का एक हिस्सा दुर्भावनापूर्वक काटकर प्रचारित किया गया है. इसे गलत उद्धृत कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की गई है. पार्टी ने यह भी कहा कि बीजेपी को समझना चाहिए कि मानहानि की भी कीमत होती है. चाहे झूठ कितना भी ऊंचा क्यों न बोले जाएं, सच्चाई अंत में जीतती है.'

Similar News