टुकड़े करने की धमकी; खालिस्तानी पन्नू ने भारत के खिलाफ जहर उगला

खालिस्तानी समर्थन पन्नू एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. इस बार कन्नाडा के डिप्टी विदेश मंत्री के बयान को लेकर पन्नू ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इस कड़ी में उसने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है. जिसमें वह भारत को धमकाते हुए नजर आया. साथ ही इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मदद की गुहार लगाई है.;

( Image Source:  X/ThePollAunt )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 24 Dec 2025 9:11 PM IST

खालीस्तानी समर्थक और आतंकवादी गुरपतवंत सिहं पन्नू ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. इस वीडियो संदेश में उसने भारत के खिलाफ में बातें कही हैं. उसने कहा कि पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में भी आंदोलन चलाया जाएगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पन्नू का कहना रहै कि SJF मिशन 2024 में वन इंडिया को 2047 तक नन इंडिया करना है.

पन्नू ने इस वीडियो को कनाडा विदेश मामलों के डिप्टी मिनिस्टर डेविड मोरिसन के ताजा बयान जारी किया गया है. एक बयान में आपको बता दें कि मोरिसन ने कहा था कि कनाडा की नीति एकदम साफ है, कि भारत की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए. इस बयान के बाद पन्नू भड़क उठा. कन्नाडा मंत्री ने यह भी कहा था कि भारत एक है और यह पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया गया है.

चीन से मांग रहा मदद

वहीं एक वीडियो में पन्नू ने चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग से भी मदद की गुहार लगाई है. जिसमें उसका कहना है कि चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग अपनी सेना को यह आदेश दें. उसका कहना है कि अब आरुणाचल प्रदेश को वापस लेने का समय आ चुका है. इस दौरान उसने कई बार झूठा दावा भी किया है कि अरुणाचल प्रदेश चीन की सीमा का हिस्सा है.

SJF से पन्नू ने कहा कि वह कनाडा और अमेरिका के नियम के अनुसार उसे मिल रही सुरक्षा का इस्तेमाल करता रहेगा. उसने एक बार फिर यह भी कहा है कि वह भारत की संप्रभुता को खत्म करने का प्रयास करता रहेगा. खालिस्तानी ने यह वीडियो जहां पर रिकॉर्ड किया उसके पीछे एक पोस्टर लगा हुआ था जिसमें लिखा था- '2047 नन इंडिया. आतंकवादी पन्नू भारत को धमकाते हुए कहा कि साल 2047 तक भारत संघ की वर्तमान सीएमाएं एक बार फिर से बनाई जाएंगी और इसे नक्शे से मिटा दिया जाएगा.  

Similar News