बिग बॉस फेम का मंदिर दर्शन बना बवाल! REEL के लिए स्नान कुंड में धोने लगी पैर, अब देने पड़ सकते हैं लाखों
केरल के प्रसिद्ध गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर इन दिनों चर्चा में है, क्योंकि जैस्मिन जाफर नाम की एक व्लॉगर ने स्नान कुंड में पैर धोने का वीडियो बनाया, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत की गई. अब मंदिर के शुद्धिकरण के लिए बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी जैस्मिन से पैसा लिया जा सकता है.;
केरल के प्रसिद्ध गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में एक सोशल मीडिया वीडियो के चलते विवाद खड़ा हो गया है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट और व्लॉगर जैस्मिन जाफर ने मंदिर परिसर के पास बने एक पवित्र तालाब में अपने पैर धोते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
लेकिन मंदिर की एक खास नियम है कि वहां गैर-हिंदू लोगों के लिए तालाब में कदम रखना सख्त मना है. इसके कारण जैस्मिन जाफ़र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिसके बाद व्लॉगर ने माफी भी मांगी. वहीं, अब मंदिर प्रशासन ने शुद्धीकरण यानी पवित्रता वापस लाने के लिए खास पूजा-अर्चना करने का फैसला लिया.
कुंड में धोए पैर
जैस्मिन जाफर ने मंदिर के उस कुंड में पैर धोते हुए वीडियो बनाया, जो कि मंदिर के नियमों के खिलाफ था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों के बीच नाराज़गी फैला दी. मंदिर के अधिकारी ओबी अरुणकुमार ने बताया कि मंदिर के तांत्रिकों की सलाह के बाद, मंदिर के सभी दैनिक पूजा कर्म जो 20 अगस्त से हो रहे थे, उन्हें 26 अगस्त को दोहराया जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि छह दिनों के पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों को फिर से किया जाएगा ताकि मंदिर की पवित्रता वापस लाई जा सके. इस दिन सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक मंदिर में दर्शन पर भी रोक लगा दी गई है.
जैस्मिन के खिलाफ शिकायत
मंदिर प्रशासन ने भक्तों से इस दौरान सहयोग करने की अपील की है, ताकि शुद्धीकरण के काम में कोई बाधा न आए. इसके साथ ही, मंदिर प्रशासन ने पुलिस के पास जैस्मिन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है, क्योंकि मंदिर परिसर के आसपास वीडियो शूटिंग पर पहले से ही केरल हाई कोर्ट का बैन है. मंदिर प्रशासन ने साफ किया कि केवल शादी जैसे खास मौकों पर ही वीडियो बनाने की इजाजत है.
शुद्धीकरण का खर्च
मंदिर प्रशासन ने बताया कि शुद्धीकरण पूजा का खर्च पहले मंदिर के खजाने से निकाला जाएगा, लेकिन बाद में जैस्मिन से यह खर्च वसूलने के लिए कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. पुलिस ने भी अदालत को बताया कि इस मामले में अदालत के आदेश के मुताबिक केस दर्ज किया जाएगा.
जैस्मिन का माफीनामा
मामले के बढ़ने के बाद जैस्मिन जाफर ने एक माफीनामा जारी किया. उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या विवाद खड़ा करने का बिल्कुल नहीं था. यह गलती उनकी अनजानी थी और इसके लिए वह सभी से दिल से माफी मांगती हैं.