हाथी की ताकत के आगे सब फेल! नदी के बीच में फंसी SUV को गजराज ने निकाला बाहर | VIDEO
Elephant Viral Video: केरल के पलक्कड़ जिले में एक हाथी ने नदी के बीच फंसी SUV को अपनी रस्सी की मदद से खींचकर बाहर निकाला. अब उसे लोग बाहुबली कहने लगे. इस घटना के बता दिया कि जरूरत पड़ने पर जानवर भी इंसान की मदद करते हैं.;
Elephant Viral Video: हाथी को सबसे बुद्धिमान और शक्तिशाली जानवर माना जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर हाथी के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें वह अपनी ताकत का प्रदर्शन करते नजर आते हैं. कई बार लोगों को उनका रोद्र रूप में देखने को मिल जाता है. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नदी में फंसी SUV को हाथी बाहर निकालते नजर आ रहा है. लोग गजराज की ताकत देखकर दंग रह गए.
केरल के पलक्कड़ जिले के थिरुवेगप्पुरा गांव का यह मामला बताया जा रहा है. वीडियो में हाथी एक टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV को नदी से बाहर खींच रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. यूजर्स पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
हाथी का वीडियो वायरल
इस हाथी का नाम थिरुवेगप्पुरा शंकरनारायणन है. वह अपनी सूंड से कार को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. वीडियो की शुरुआत में एसयूवी नदी में फंसी हुई दिखाई देती है, जिसके आगे के बाएं पहिए को छोड़कर बाकी सभी डूबे हुए हैं. गाड़ी बुरी तरह फंस गई थी. आखिर में हाथी ने SUV नदी से बाहर निकाला. अब उसे लोग बाहुबली कहने लगे. इस घटना के बता दिया कि जरूरत पड़ने पर जानवर भी इंसान की मदद करते हैं. वीडियो को लाखों व्यूज मिल रहे हैं.
यूजर्स का रिएक्शन
हाथी के वीडियो पर एक यूजर ने कहा, हम टो ट्रकों के बजाय हाथियों का उपयोग करते हैं, पर्यावरण के अनुकूल और राजसी भी है. दूसरे ने कहा, हाथी शक्ति, अश्वशक्ति. बाकी यूजर्स ने भी हाथी की सराहना की है.
पहले भी सामने आया था वीडियो
इस घटना से पहले भी एक हाथी का वीडियो सामने आया था, जिसमें हाथी को बिजली के बाड़े को बड़ी समझदारी से तोड़ते हुए दिखाया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. इसे भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कसवान ने X पर शेयर किया.
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, यह हाथी फिजिक्स का उस्ताद है. देखिए कैसे इसने बिजली के बाड़े को समझदारी से तोड़ दिया. वीडियो में दिखाया गया है कि हाथी पहले अपने पैर से बाड़े के तारों को हल्के से छूकर करंट का पता लगाता है. फिर वह लकड़ी के खंभे को गिराने की कोशिश करता है और अंत में एक मोटे लकड़ी के टुकड़े का उपयोग करके बाड़े को तोड़ देता है. इसके बाद, वह सड़क पार करके जंगल में चला जाता है.