विस्फोट की आवाज से दहशत में केरल, 85 परिवारों को हटाकर कहीं और किया गया शिफ्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनक्कल्लू क्षेत्र में मंगलवार देर रात लोगों को विस्फोट जैसे आवाज सुनाई दी. इसके बाद सभी डर गए. आफन-फानन में 85 परिवारों के 280 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. लोगों को स्कूल की बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 30 Oct 2024 9:18 AM IST

Kerala News: केरल से एक डरा देने वाली विस्फोट की घटना सामने आ रही है. मलप्पुरम जिले के अनक्कल्लू क्षेत्र में भूंकप के साथ अचानक विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी. जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनक्कल्लू क्षेत्र में मंगलवार देर रात लोगों को विस्फोट जैसे आवाज सुनाई दी. इसके बाद सभी डर गए. आफन-फानन में 85 परिवारों के 280 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.

देर रात हुआ विस्फोट

मलप्पुरम जिले में विस्फोट की पहली आवाज रात 9.15 बजे सुनाई दी. उसके बाद दो और आवाजें रात 10.15 बजे और 10.45 बजे सुनाई दी. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर दो किलोमीटर के इलाके में आवाजें सुनी गईं, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई है. इसके बाद लोगों को स्कूल की बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया.

सुबह घर लौटने लगे लोग

खबरों की मानें तो घटना के बारे में पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस, राजस्व अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और परिवारों के लिए सुरक्षित जगह की व्यवस्था की. उन्होंने बताया कि बुधवार (30 अक्टूबर) सुबह से ग्रामीण अपने घरों में वापस जाने लगे.

मंदिर में पटाखे जलाने से हादसे

केरल के कासरगोड जिले में सोमवार रात एक मंदिर में पटाखे जलाने से हादसा हो गया. इस दौरान 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें 10 की हालात नाजुक थी. जानकारी के अनुसार घटनास्थल से चौंकाने वाले तस्वीरें सामने आई. जिसमें पटाखों से भीषण आग लग गई और धुएं का गुबार छा गया, जिसके बाद मंदिर परिसर में जमा लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे.

कैसे हुआ हादसा?

हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने आंखों देखा हाल बताया. लोगों ने कहा कि आधी रात के आसपास पटाखों का प्रदर्शन चल रहा था. उनमें से एक पटाखा पास के शेड में गिर जाने की बात कही. जहां पहले से और भी पटाखे रखे हुए थे. इसके बाद आग लग गई और ओर भागने लगे. बहुत से लोग शेड के किनारे खड़े थे और चूंकि वहां बहुत सारे लोग थे, इसलिए वे स्वतंत्र रूप से इधर-उधर नहीं जा सकते थे.

फिर लोगों को पास के अस्पतालों में पहुंचाना शुरू किया गया. हादसे पर मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने टिन शेड से ढके एक अस्थायी स्टोर में करीब 28,000 रुपये के पटाखे जमा कर रखे थे. इस स्टोर में विस्फोट हो गया, जिससे यह हादसा हुआ.

Similar News