Kavya Karnatac के पुराने Video पर मचा बवाल, भारत के 'विश्वगुरु' दावे पर उठे ये सवाल- Video

काव्या का यह बयान उस समय चर्चा में आया है जब सरकार लगातार भारत को विकसित देशों की कतार में खड़ा होने का दावा कर रही है. वहीं, काव्या ने अपने वीडियो में कहा कि देश के सिर्फ कुछ चुनिंदा हिस्सों में ही विकास दिखाई देता है, जबकि बड़ी आबादी अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 3 Sept 2025 11:08 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों Kavya Karnatac का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने भारत के विकास मॉडल और 'विश्वगुरु' की छवि पर सवाल उठाए हैं. वीडियो सामने आने के बाद से ही यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है. कुछ लोग उनकी बातों से सहमत नजर आ रहे हैं, तो कुछ उन्हें भारत को बदनाम करने वाला बता रहे हैं.

काव्या का यह बयान उस समय चर्चा में आया है जब सरकार लगातार भारत को विकसित देशों की कतार में खड़ा होने का दावा कर रही है. वहीं, काव्या ने अपने वीडियो में कहा कि देश के सिर्फ कुछ चुनिंदा हिस्सों में ही विकास दिखाई देता है, जबकि बड़ी आबादी अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.

काव्या का बयान-'भारत पूरी तरह विकसित नहीं'

वीडियो में काव्या कहती हैं बहुत लोगों को बुरा लगेगा यह सुनकर, हमारा देश जो बोलते है विश्व गुरु बन गया, विकसित हो गया है...वो ऐसा नहीं है. विकसित सिर्फ मुंबई, दिल्ली और बैंगलुरू के कुछ कोने हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि देश के बड़े हिस्से की असलियत विकास के दावों से बिल्कुल अलग है.

मुंबई की झुग्गियों का जिक्र

काव्या ने मुंबई की झुग्गियों का उदाहरण देते हुए कहा जिस मुंबई में सबसे ज्यादा बिल्डिंग है, उसी में दुनिया का सबसे बड़ा झुंगी है. वहां छोटे-छोटे रूम में 20-20 लोग रहते हैं. बरसात में ये कमरे पानी से भर जाते हैं. काव्या ने दिल्ली की स्थिति पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि 'हमारे ही दिल्ली जैसे विकसित शहर में वो कुड़ेदान भी है जहां पीने का पानी पेट्रोल जैसा आ रहा है. पेट्रोल जैसा पीला पानी आ रहा है और उसमें उसके जैसी सुगंध है...तो अब समझ लो कि क्या हाल है देश का.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. MissMohini नाम की एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि Kavya Karnatac on India’s Reality. कुछ यूजर्स काव्या की बातों से सहमत होकर इसे सच्चाई बताने लगे, वहीं कई लोगों ने कहा कि वह भारत की छवि खराब करने की कोशिश कर रही हैं.

Kavya Karnatac के वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?

Adi नाम की एक यूजर ने लिखा कि, किसी न किसी वजह से, मुझे बस वह पसंद नहीं है तो एक ने लिखा कि, विश्वगुरु और विकसित भारत दोनों संकल्प है, constant_gardner के एक यूजर ने लिखा कि, वो झूठ बोल रही है और आप उसे और बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं. असलियत ये है कि दुनिया के सबसे बड़े स्लम हैं: कराची (पाकिस्तान) का ओरंगी टाउन – लगभग 24 लाख आबाद. मैक्सिको का नेज़ा – करीब 12 लाख आबादी. उसके बाद नंबर आता है मुंबई के धारावी का. अब ज़रा उससे पूछिए कि क्या वो धारावी पुनर्विकास (redevelopment) का समर्थन करती है? तो जवाब में वही आपको ये कहानी सुनाएगी कि धारावी मुंबई की आत्मा है, इसे बचाना चाहिए.

Similar News