कौन है तू, चलेगी क्या... 6 साल के बच्चे ने की महिला से छेड़छाड़, डांटने के बजाय हंस रहा था गार्ड, VIDEO वायरल
महिलाएं अब कहीं भी और किसी से भी सेफ नहीं हैं. यहां तक कि छोटे बच्चे भी अब वुमन्स के साथ छेड़छाड़ करने लगे हैं. यह बात हम अपने मन से नहीं कह रहे हैं बल्कि एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि महज एक 6 साल के बच्चे ने उनके साथ ईव टीजिंग की गई.;
हाल ही में एक महिला के साथ हुई एक घटना ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया. एक 6 साल के बच्चे ने महिला के साथ छेड़छाड़ की. बच्चे ने महिला को ओ लाल परी कित्थे चली और कौन है तू, चलेगी क्या जैसे बातें बोलीं. इस बारे में महिला ने इंस्टाग्राम पर वीडियो में सारी कहानी बताई.
सुनने में ये बात किसी बच्चे की शरारत लग सकती है, लेकिन असल में यह हमारे समाज की एक बड़ी कमी को दिखाता है. अगर इतना छोटा बच्चा भी ऐसी बात कर रहा है, तो सोचिए कि वह यह सब कहां से सीख रहा है? यह सिर्फ एक मज़ाक नहीं था, बल्कि एक साइन है कि हमें बच्चों को क्या सिखा रहे हैं और हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है.
6 साल के बच्चे ने कहा- 'लाल परी, कित्थे चली?'
यह घटना उस वक्त घटी जब एक महिला शाम के समय अपने रिहायशी बिल्डिंग में टहल रही थीं. वीडियो की शुरुआत में महिला ने बताया कि उस दिन उन्होंने लाल टॉप और सफेद लंबी स्कर्ट पहनी हुई थी. टहलते समय जब वह कुछ बच्चों के पास से गुज़रीं, तब एक 6 साल के बच्चे ने उनके लिए फब्ती कसी 'ओ लाल परी, कित्थे चली?' यह वही लाइन है, जो अक्सर सड़कछाप लड़के महिलाओं को परेशान करने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
बच्चे की बात पर हंस रहा था गार्ड
इस वीडियो में महिला ने आगे बताया कि हैरानी की बात यह है कि जब वह दोबारा वहां से गुज़रीं, तो उसी बच्चे ने फिर से कहा 'कौन हैं तू, चलेगी क्या?' इस पर महिला ने बच्चे को रोका और डांटा. सबसे ज़्यादा अफसोसनाक यह था कि वहां मौजूद बाकी बच्चों ने उसकी बात पर ज़ोर से हंसी उड़ाई, और यहां तक कि वॉचमैन भी इस पर हंस रहा था, जैसे यह कोई मज़ाकिया बात हो.
बच्चे ने बिना पछतावे के मांगी माफी
इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने बच्चे से माफ़ी मंगवाई, लेकिन वो माफ़ी भी बिना किसी पछतावे के थी और बच्चा तुरंत भाग गया. गार्ड ने यह कहकर बात टालने की कोशिश की कि 'बच्चा अच्छे परिवार से है' और 'बस मज़ाक कर रहा था'. महिला ने कहा कि 'बच्चा यह सब खुद से नहीं कहता, वह देखता है, सुनता है और दोहराता है. अगर अब नहीं रोका गया, तो यही 'मस्ती' आगे चलकर 'हैरेसमेंट' बन जाती है.'
सोशल मीडिया रिएक्शन
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां कई लोगों ने कहा कि महिला को बच्चे के माता-पिता को तुरंत बुलाना चाहिए था. एक यूज़र ने लिखा कि 'आपने बहुत कम रिएक्ट किया. आपको उसके माता-पिता से बात करनी चाहिए थी, ताकि अन्य बच्चे भी सबक लें.' वहीं एक अन्य ने यह दुख जताया कि महिला को पहले अपने कपड़ों और समय का बचाव करना पड़ा, ताकि कोई यह न कहे कि 'तुमने ही अट्रैक्ट किया होगा.' एक और कमेंट में कहा गया कि 'बच्चों को उसी वक्त समझाना जरूरी होता है' अगर तब नहीं रोका, तो वो समझते हैं कि उनके लिए कोई सज़ा नहीं है.'