प्यार ठुकराने का खौफनाक अंजाम! शादीशुदा महिला की दर्दनाक मौत, मुंह में जिलेटिन रॉड डालकर बॉयफ्रेंड किया ब्लास्ट
Mysuru News: मैसूर में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की मुंह में जिलेटिन रोड डालकर विस्फोट कर हत्या कर दी. महिला की शादीशुदा थी और 2 साल के बच्चे की मां थी. वह पति से छिपकर प्रेमी से मिलती थी और दोनों शादी करना चाहते थे. युवती के माता-पिता ने सुभाष से उसकी शादी करा दी.

Mysuru News: आज के समय में कुंवारे लड़के-लड़कियां हो या शादीशुदा कपल सबके सिर पर आशिकी का बुखार सिर चढ़कर बोल रहा है. प्यार का अंजाम कई बार इतना खौफनाक होता है कि जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ऐसा ही कर्नाटक के मैसूर में एक महिला के साथ हुआ.
मैसूर में एक शादीशुदा महिला के बॉयफ्रेंड ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने मृतिका के मुंह में जिलेटिन रोड डालकर विस्फोट कर दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गई और दम तोड़ दिया. घटना का खुलासा होते ही मोहल्ले में हंगामा खड़ा हो गया. इतनी दर्दनाक तरीके से किसी की जान ले लेना भयानक है.
क्या है मामला?
यह मामला मैसूर के सालिगराम स्थित भेर्या गांव का है. गेरासनहल्ली निवासी रक्षिता (20) का बिलिकेरे गांव के रहने वाले सिद्धाराजू से अफेयर था. रक्षिता की शादी केरल के सुभाष से हुई थी, जिससे उसका 2 साल का बेटा भी है. फिर भी उसका सिद्धाराज से अफेयर था. वह पति से छिपकर प्रेमी से मिलती थी और दोनों शादी करना चाहते थे. युवती के माता-पिता ने सुभाष से उसकी शादी करा दी.
प्रेमी से मिलने आई मायके
रक्षिता अपने पति से झूठ बोलकर मायके आई और सिद्धाराज से मिलने गई. शुक्रवार को बच्चे को घर छोड़कर कहा कि उसकी सास की तबीयत ठीक नहीं है और वापस ससुराल जाने का झूठ बोलकर निकल गई. वह प्रेमी के साथ के.आर. नगर कप्पाड़ी के मंदिर में गई. वहां एक रेस्टोंरेंट में रुकी. सिद्धाराज ने पहले ही रक्षिता को मारने की प्लानिंग कर ली थी. उसने रक्षिता के मुंह में जिलेटिन रोड डाली और विस्फोट कर दिया.
जैसे ही होटल के स्टाफ वहां आए तो आरोपी ने बताया कि अचानक मोबाइल फट गया, जिससे रक्षिता की मौत हो गई. फिर पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अब तक हत्या की असली वजह सामने नहीं आई है. पुलिस को शक है कि रक्षिता ने सिद्धाराज का प्यार ठुकरा कर किसी और से शादी कर ली थी इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया होगा. हालांकि अब पूछताछ में ही सच सामने आएगा. युवती के परिजन को उसके अफेयर की कोई जानकारी नहीं थी.