शक के आधार पर पड़ोसियों ने महिलाओं के साथ की मारपीट, कपड़े फाड़े, वीडियो किया रिकॉर्ड; मामला दर्ज

कर्नाटक में एक महिला और एक युवती के साथ बदमीजी की वारदात हुई. बताया गया कि सेक्स वर्क के आरोप में पड़ोसियों ने महिलाओं को घर से बाहर खींचा और उनके पिटाई की यहां तक की कपड़े भी फाड़ दिए. इस दौरान का एक वीडियो भी उन्होंने रिकॉर्ड किया. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और अब उनसे पूछताछ की जा रही है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 16 Nov 2024 4:53 PM IST

कर्नाटक के बेलगावी में एक महिला और युवती के साथ पड़ोसियों ने मारपीट की. बताया गया कि पड़ोसियों ने शक के आधार पर कि वो सेक्स वर्कर हैं, महिला और युवती के कपड़े फाड़ दिए. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना वड्डारावाड़ी की बताई जा रही है. वहीं पीड़िताओं ने पुलिस का रुख किया और इस मामले में पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा ली है.

पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाएं पिछले चार सालों से इसी इलाके में रहती थी. लेकिन उनके नजदीक रहने वाले एक परिवार ने महिला के परिवार पर सेक्स वर्क का आरोप लगाया है.

घर में घुसे और किया हमला

पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले उनके घर में घुसे और फिर महिलाओं पर हमला किया. हमलावरों ने कहा कि उनके घर में अक्सर ही अजनबी लोग आते थे. जिसके कारण पड़ोसियों को सेक्स वर्क का आरोप परिवार पर लगाया. बताया गया कि आरोपियों ने युवती के घर में घुसकर पहले उसके साथ छेड़खानी की. फिर युवती को बाहर खींचा और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

कपड़े फाड़े और किया रिकॉर्ड

बताया गया कि पड़ोसियों में दो लोगों ने युवती को बाहर खींचने के बाद उसके कपड़े फाड़ना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं जिस दौरान वो यह सब हुआ. उस दौरान का वीडियो भी आरोपियों ने रिकॉर्ड किया है. हालांकि इस पर महिला ने जिस दौरान यह घटना घटी उसी दौरान पुलिस से शिकाय की थी. लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया था.

दो दिनों तक दर्ज नहीं हुई शिकायत

वहीं महिला के शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने बेलगावी पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचकर इस पूरी घटना की जानकारी दी. साथ ही पड़ोसियों से उनकी जान को भी खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. पुलिस कमिश्नर की शिायत के आधार पर स्थानिय पुलिस ने शुक्रवार की रात को तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपियों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है.

Similar News