अरे मैं अभी जिंदा हूं भाई... Meta के ऑटो-ट्रांसलेशन टूल ने कर्नाटक के CM को बता दिया मरा हुआ, सिद्धारमैया खुद बता रहे सच
CM Siddaramaiah On Meta: फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कन्नड़ के खराब ट्रांसलेशन की वजह से यूजर्स को गलत जानकारी मिल रही है. हाल ही में एक ट्रांसलेशन ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को डिजिटली मृत बताया. इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. हालांकि बाद में कंपनी ने माफी मांगी है.;
CM Siddaramaiah On Meta: दुनिया की टॉप टेक कंपनी में शामिल मेटा (Meta) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर्स हैं. अब कंपनी की सर्विस को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक ट्रांसलेशन को लेकर भड़क उठे हैं.
मेटा के ऑटो-ट्रांसलेशन टूल की एक गड़बड़ी ने सीएम सिद्धारमैया को डिजिटली मृत बताया. इसके बाद कर्नाटक में मानो भूचाल आ गया. मुख्यमंत्री ने गुस्से में एक एक्स पोस्ट किया और पूरा विवाद बताया. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें :गुजरात में अनोखी ‘घर वापसी’ : 11 साल बाद 300 लोग लौटे अपने गांव, पुलिस ने मिटाई दुश्मनी
सिद्धारमैया का पोस्ट
सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कन्नड़ के खराब ट्रांसलेशन की वजह से यूजर्स को गलत जानकारी मिल रही है. यह फैक्ट्स को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है. इससे यूजर्स को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके मीडिया सलाहकार ने ऑफिशियली इन प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी मेटा को एक पत्र लिखा है, जिसमें तुरंत सही कदम उठाने की मांग की. उन्होंने कहा, जब तक कन्नड़ ऑटो ट्रांसलेशन टूल में सुधार नहीं होता, तब तक इसे निलंबित कर दें.
इस पर मेटा ने माफी मांगी है. मेटा ने कहा गया है कि उन्होंने तकनीकी समस्या को ठीक कर लिया है और AI आधारित अनुवाद मॉडल को और बेहतर बनाने की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि, अभी तक इस सुविधा को रोकने या स्थगित करने के मेटा ने कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया है. हालांकि यह घटना वैश्विक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद संबंधी कमजोरियों और इसलिए उत्पन्न होने वाले संभावित खतरों पर एक चेतावनी भी पेश करती है.
क्या है मामला?
एक पोस्ट में सीएम ने एक्ट्रेस बी सरोजा देवी के निधन पर दुख जताया था. ऑटो ट्रांसलेशन में यह पूरी तरह से गलत हो गया. कर्नाटक के सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सरकारी संचार में जिम्मेदारी के काम करना होगा. जिससे नागरिकों तक किसी भी तरह की गलत जानकारी न पहुंचें. कई बार ट्रांसलेशन में गड़बड़ी देखने को मिलती है.
पहले भी दिखी थी गड़बड़ी
इससे पहले इंस्टाग्राम के ट्रांसलेशन फीचर में गड़बड़ी पाई गई थी. कमेंट सेक्शन में कुछ शब्द लिखने पर जब उनका ट्रांसलेशन किया गया तो उसका मतलब कुछ और ही दिखा रहा था. कंपनी का यही कहना था कि ये ग्लिच हो सकता है. ऐसा पहली बार नहीं गूगल ट्रांसलेशन में भी कई बार ट्रांसलेशन में गलती मिल जाती है.