पहली पोस्टिंग बना जिंदगी का आखिरी दिन! कर्नाटक के IPS ऑफिसर की दर्दनाक मौत

कर्नाटक के आईपीएस अफसर हर्ष वर्धन की कार एक्सीडेंट की चपेट में आई. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. बताया गया कि ये हादसा उस समय हुआ जब वह नौकरी के पहले दिन ड्यूटी ज्वाइन करने हसन जा रहे थे. उस दौरान ये कार एक्सीडेंट हुआ जिसमें उनकी मौत हो गई.;

Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 2 Dec 2024 1:32 PM IST

कर्नाटक के एक युवा आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन ने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी. रविवार को हसन जिले में उनकी पोस्टिंग का पहला दिन था. लेकिन पोस्टिंग पर ज्वाइन होने से पहले ही एक कार एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई. मध्य प्रदेश के रहने वाले कर्नाटक कैडर के 2023 बैच आईपीएस ऑफिसर थे.

अधिकारियों का कहना है कि जिस पुलिस कार में हर्ष यात्रा कर रहे थे. उस कार का टायर अचानक फट गया और कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा. बताया गया कि कार अपना बैलेंस खो जाने से सड़क किनारे एक पेड़ के पास जा टकराई और इस हादसे में उनकी मौत हो गई. इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोटें आई. उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस हादसे में ड्राइवर को मामूली चोंटे आई हैं.

CM सिद्दारमैया ने जताया दुख

वहीं आईपीएस अधिकारी हर्ष की मौत पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की प्रतिक्रिया सामने आई है. CM ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जब वर्षों की कड़ी मेहनत रंग ला रही हो तो ऐसा नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि हासन-मैसूर राजमार्ग की किट्टाने बॉडर के पास एक भीषण दुर्घटना में परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की मृत्यु के बारे में सुनकर दुख हुआ. यह बहुत दुखद है कि ऐसी दुर्घटना तब हुई जब वह एक आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे थे. यह जब वर्षों की कड़ी मेहनत रंग ला रही थी तो ऐसा नहीं होना चाहिए था.

पूर्व मुख्यमंत्री ने भी जताया दुख

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए इस घटना को दुखद बताया है. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने एक समर्पित युवा अधिकारी को खो दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि हर्ष बर्धन होलेनरासीपुर के असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस के रूप में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए हसन जा रहे थे.

Similar News