दिल्ली-एनसीआर में जून जैसी गर्मी, उत्तराखंड में मानसून की विदाई का इंतजार; यूपी-बिहार का है ऐसा हाल
झारखंड की राजधानी रांची और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार की शाम तेज वज्रपात (बिजली गिरना) ने लोगों को डरा दिया. दिल्ली-एनसीआर में इस दौरान तापमान लगातार बढ़ेगा और गर्मी और भी ज्यादा चुभने लगेगी.;
दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटे से एक भी बूंद बारिश नहीं हुई है. आसमान बिल्कुल साफ है और तेज धूप लगातार लोगों को परेशान कर रही है. सितंबर के महीने में आमतौर पर मौसम सुहावना रहने लगता है, लेकिन इस बार हालात उल्टे हो गए हैं. लोग जून जैसी चुभती हुई गर्मी का अनुभव कर रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) और स्काईमेट वेदर, दोनों की रिपोर्ट्स यही बता रही हैं कि 20 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक पूरे हफ्ते धूप ही धूप रहेगी.
आसमान साफ रहेगा और बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. इस दौरान तापमान लगातार बढ़ेगा और गर्मी और भी ज्यादा चुभने लगेगी. हवा चलेगी तो जरूर, लेकिन उसकी रफ्तार सिर्फ 15 से 19 किलोमीटर प्रति घंटा ही रहेगी, जो राहत देने के लिए काफी नहीं है, यानी फिलहाल दिल्ली-एनसीआर वालों को चटक धूप और बढ़ते तापमान से ही जूझना पड़ेगा.
झारखंड के रांची में गिरी बिजली
झारखंड की राजधानी रांची और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार की शाम तेज वज्रपात (बिजली गिरना) ने लोगों को डरा दिया. कई जिलों जैसे खूंटी, हजारीबाग और पूर्वी सिंहभूम में भी यही हाल रहा. यहां बारिश नहीं हुई, लेकिन बिजली की गड़गड़ाहट और बिजली की आवाज ने लोगों को दहला दिया. रांची में तो बिजली गिरने से 4 मवेशियों की मौत तक हो गई. रांची मौसम केंद्र के मुताबिक, पूरे राज्य में 25 सितंबर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश बीच-बीच में हो सकती है. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. हालांकि, जब बादल और बारिश का असर खत्म होगा तो उमस और हल्की गर्मी का भी अहसास होगा. 22 सितंबर के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है.
बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना
बिहार में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही थी. शनिवार को भी पटना, बक्सर, छपरा, रक्सौल और बांका जैसे जिलों में तेज बारिश रिकॉर्ड की गई. सबसे ज्यादा बारिश छपरा में हुई, जहां 36.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. पटना के कई इलाकों में तो बारिश के कारण जलजमाव जैसी स्थिति बन गई. कई जिलों जैसे सीवान और वैशाली में बिजली गिरने की घटनाएं भी दर्ज की गईं. हालांकि अब मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलने लगा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में बिहार में भारी या मूसलाधार बारिश की संभावना नहीं है. अब केवल हल्की बारिश ही होगी. 21 सितंबर को दक्षिण बिहार (पटना समेत) के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि उत्तर बिहार में सिर्फ हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है. दिन में आंशिक बादलों के बीच धूप भी निकल सकती है. आने वाले दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी देखने को मिलेगी.
उत्तर प्रदेश में बढ़ेगा गर्मी का तापमान
उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है. पश्चिमी यूपी में अब सुबह से ही चटख धूप निकल रही है और दोपहर तक गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों में यहां का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्के-फुल्के बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में 21 सितंबर को और आने वाले 4 दिनों तक मौसम बिल्कुल शुष्क रहेगा. लखनऊ में रविवार को उमस भरी गर्मी लोगों को खासा परेशान करेगी. आज राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. अगले 2-3 दिनों में यहां तापमान और भी बढ़ने का अनुमान है.
उत्तराखंड में मानसून की विदाई का इन्तजार
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस साल बरसात सामान्य से कहीं ज्यादा रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ 1 से 19 सितंबर के बीच हुई बारिश पूरे सीजन की औसत बारिश से भी ज्यादा है. राजधानी देहरादून और बागेश्वर जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. देहरादून में 1 से 19 सितंबर तक 446.5 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से करीब 160% ज्यादा है. अब सितंबर का महीना खत्म होने को है और लोग मॉनसून की विदाई का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 3-4 दिनों में पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. शनिवार को देहरादून और अन्य मैदानी जिलों में धूप खिलने से तापमान में 2 डिग्री तक का इजाफा हुआ तेज धूप ने लोगों को पसीने छुड़ा दिए.