जॉनसन एंड जॉनसन इस शख्स को देगी 126 करोड़ रुपये, टेलकम पाउडर से कैंसर होने का किया था दावा

जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के टेलकम पाउडर प्रॉडक्ट को सूंघने के कारण व्यक्ति को कैंसर की एक दुर्लभ बीमारी हुई. इस पर US की एक कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां फैसला लिया गया कि अब उस व्यक्ति को कंपनी 15 मिलियन डॉलर हर्जाने के रूप में भरेगी.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 17 Oct 2024 11:59 AM IST

जॉनसन और जॉनसन कंपनी पर अमेरिका स्थित कनेक्टिकट में रहने पर वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि वह काफी सालों से कंपनी के टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कर रहा था. अब इसके इस्तेमाल से उन्हें मेसोथेलियोमा जो एक कैंसर की एक दुर्लभ बीमारी है, उससे ग्रसित हो चुके है. व्यक्ति का आरोप है कि उसे कंपनी के टेलकम पाउडर इस्तेमाल करने के बाद यह बीमारी हुई.

मामला सामने आने के बाद अब कंपनी उस व्यक्ति को 15 मिलियन डॉलर यानी 126 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. इससे पहले भी साल 2021 में एक व्यक्ति ने कंपनी पर मुकदमा दायर किया था. जिसमें व्यक्ति का दावा था कि बेबी पाउडर को सूंघने से वह बीमार हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का रुख किया था.

कंपनी को देना होगा हर्जाना

फेयरफील्ड काउंटी, कनेक्टिकट सुपीरियर कोर्ट की जूरी ने पाया कि कंपनी को अतिरिक्त दंडात्मक हर्जाना देना चाहिए. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक इवान प्लॉटकिन नाम का व्यक्ति जो अमेरिका के कनेक्टिकट में रहते हैं. साल 2021 में जब उन्होंने कैंसर का ट्रीटमेंट करवाया था उसके बाद उन्होंने कंपनी के खिलाफ मामला दायर किया. साथ ही इस बात की जानकारी सामने आई कि व्यक्ति को पाउडर लगाने के बाद ही बीमारी हुई थी.

जूरी के फैसले से खुश व्यक्ति

व्यक्ति का कहना है कि वो और उनकी टीम इस बात को लेकर खुश हैं कि इस मामले में जूरी ने जॉनसन एंड जॉनसन को उसके शिशु पाउडर के उत्पाद, मार्केटिंग और बिक्री को दोषी पाया है. कंपनी को पता था कि इसमें एस्बेस्टस है. वहीं जे एंड जे के वर्ल्डवाइड प्रेसिडेंट एरिक हास ने बयान जारी करते हुए कहा कि ट्रायल जज के गलत फैसलों को खिलाफ वह अपील करेगी. ऐसा इसलिए क्योंकी मामले की सुनवाई से जूरी ने इंकार कर दिया था.

J&J के टैल्क उत्पाद एख समय में काफी प्रतिष्ठित बेबी पाउडर में से एक थे. लेकिन इसमें एस्बेटस से दूषित होने के कारण इसका काफी विरोध किया गया. हालांकि J&J कंपनी ने साल 2020 में ही अमेरिकी बाजार से अपने टैल्क-आधारित पाउडर उत्पाद वापस ले लिए

Similar News