180 रुपये से भी कम कीमत वाला यह JIO प्लान, 28 दिनों के साथ दे रहा है 12 OTT सब्सक्रिप्शन

Jio Entertainment Plan: जियो ने एक ऐसा प्लान पेश किया है, जिसमें एंटरटेनमेंट का धमाका पैकेज है. इस प्लान में लगभग 12 अलग-अलग OTT सब्सक्रिप्शन की सुविधा दी गई है जो 28 दिनों के लिए वैध होगी. जियो ने ये प्लान ऐसे समय में लॉन्च किया है, जब कंपनियों डाटा पैक के दाम को बढ़ा दिया है.;

Jio Entertainment Plan
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Jio Entertainment Plan: मोबाईल कंपनियां लगातार अपने प्रीपेड प्लान में बढ़ोतरी कर रही है. इससे इन दिनों लोगों के जेब पर भारी असर देखने को मिला है. इस बीच देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनी ने जियो ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 175 रुपये रखी गई है, जिसमें आपको एंटरटेनमेंट का धमाका मिलने वाला है. इसमें पूरे 12 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन आपको मिलेगा, जिसके साथ आपका वीकेंड शानदार होने वाला है.  

जियो का ये नया प्लान एक किफायती और कई ओटीटी ऐप्स के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन देने वाली है. 175 रुपये का ये प्रिपेड प्लान एंटरटेनमेंट का धमाका है. इसका लाभ मायजियो ऐप या जियो की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए उठाया जा सकता है. यह प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैधता और 10GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है, जिसमें कोई दैनिक सीमा नहीं है.

175 रुपये के प्लान के साथ इन OTT का उठाए लुफ्त

इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 12 लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म तक मुफ्त पहुंच मिलती है. इनमें शामिल सोनी लिव, ज़ी5, जियो सिनेमा प्रीमियम, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, सन एनएक्सटी, कांचा लंका, प्लैनेट मराठी, चौपाल, डॉक्यूबे, महाकाव्य पर, होइचोई हैं. हालांकि, इसमें वॉयस कॉलिंग सेवाएं शामिल नहीं हैं और इसे पूरी तरह से डेटा उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे यह मौजूदा प्रीपेड योजनाओं के लिए एक आदर्श ऐड-ऑन बन जाता है.

जियो का एंटरटेनमेंट प्लान

जियो ने 175 रुपये की प्लान के अलावा तीन और मनोरंजन-केंद्रित प्रीपेड योजनाएं शुरू की हैं जिनकी कीमतें 329 रुपए, 1029 रुपए और 1049 रुपए है. इन प्लान्स से यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली डेटा और कॉम्प्लीमेंट्री OTT सब्सक्रिप्शन का लाभ मिल सकता है जो कि 175 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की तुलना में एक प्लस है, जिसमें कॉलिंग बेनिफिट नहीं मिलता है. यूज़र्स इन ऑप्शन को जियो की वेबसाइट पर एंटरटेनमेंट सेक्शन के तहत एक्सप्लोर कर सकते हैं.

जियो का फ्रीडम प्लान

जियो 355 रुपये का फ्रीडम प्लान भी ऑफर करता है, जो अनलिमिटेड कॉलिंग और 25GB डेटा के साथ एक महीने (30 दिन) की वैधता प्रदान करता है. इसमें दूसरे प्लान के तहत कोई दैनिक डेटा सीमा नहीं है, जो यूजर्स को पूरे महीने अपनी सुविधानुसार डेटा का उपयोग करने में सक्षम बनाता है. इसमें हर रोज 100 SMS की सुविधा भी है.

Similar News