Election Result Live: महाराष्ट्र.. महायुति.. 'महा-पावर', जेल से लौटने के बाद में हेमंत ही असली किंग

विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. महाराष्‍ट्र में जहां महायुति बंपर बहुमत के साथ वापसी करती दिख रही है. तो वहीं झारखंड में INDIA को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. महाराष्ट्र में महायुति करीब 225 सीटों पर आगे है तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन नेतृत्‍व वाला गठबंधन भी 50 का आंकड़ा पार करता दिख रहा है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 23 Nov 2024 7:55 PM IST

Jharkhand Maharashtra Election Result LIVE: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के अब तक मिले रुझानों और नतीजों ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि दोनों राज्‍यों में किसकी सरकार बनने जा रही है. हालांकि अंतिम नतीजे आने अभी बाकी हैं लेकिन तस्‍वीर लगभग साफ हो चुकी है. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सुनामी नजर आ रही है. बीजेपी, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी यहां करीब 225 सीटों पर आगे चल रही हैं. MVA गठबंधन की बात करें तो वो 54 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन एक बार फिर से वापसी करते हुए दिख रहे हैं. INDIA गठबंधन यहां 55 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं एनडीए को 25 से भी कम सीटें मिलती दिख रही हैं.

महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत के लिए 145 सीटों की आवश्यकता है. वहीं झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटें हैं और बहुमत के लिए 42 सीटों की आवश्यकता है. झारखंड में चुनाव दो चरणों में हुआ था जबकि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग हुई थी.

Live Updates
2024-11-23 13:33 GMT

माता पिता का आशीर्वाद सिर पर रहना चाहिए: हेमंत

जेएमएम संस्थापक शिबू सोरेन के घर पहुंचे हेमंत सोरेन ने कहा कि मैंने माता-पिता का आशीर्वाद लिया.

2024-11-23 13:31 GMT

बीजेपी ऑफिस पहुंचे जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जीत का जश्न मनाने दिल्ली के पार्टी मुख्यालय पहुंचे
2024-11-23 13:28 GMT

अजीत पवार ने जनता को दिया धन्यवाद

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि माझी लडकी बहिन योजना जैसी कुछ योजनाओं ने हमारी जीत में प्रमुख भूमिका निभाई है. मैं एक बार फिर मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए अपने मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं अगले पांच वर्षों के लिए राज्य के विकास के लिए काम करना जारी रखूंगा.

2024-11-23 13:23 GMT

पिता शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे हेमंत

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ रांची में झामुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचे. झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार है.


2024-11-23 12:54 GMT

यूपी से महाराष्‍ट्र त‍क बजा योगी आदित्यनाथ का डंका, काम कर गया 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा

सीएम योगी चुनाव में स्टार प्रचारक रहे. उनके बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे नारों ने यूपी उपचुनाव ही नहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जीत का रास्ता तय किया. योगी आदित्यनाथ ने आगामी उपचुनाव के लिए तीस मंत्रियों का एक टास्क फ़ोर्स बनाया और हर सीट पर दो या तीन मंत्रियों की ड्यूटी लगाई. टीम की लगातार मॉनिटरिंग की. एक एक विधानसभा सीट पर दो या तीन बार प्रचार करने गए.

2024-11-23 11:38 GMT

झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन को बधाई: पीएम मोदी 

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेंगे. मैं राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं.

2024-11-23 11:35 GMT

एकजुट होकर ऊंची उड़ान भरेंगे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए सभी का हार्दिक आभार

2024-11-23 10:46 GMT

लड़की बहिन योजना हमारे लिए गेम चेंजर; अजीत पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि 'लड़की बहिन योजना हमारे लिए गेम चेंजर बन गई. इसने हमारे प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी को हरा दिया. मैंने अपनी याददाश्त में ऐसी जीत नहीं देखी है. हम जीत से प्रभावित नहीं होंगे लेकिन इससे हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है.

2024-11-23 09:51 GMT

मुझ पर प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद: कल्पना सोरेन

झामुमो के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने झारखंड में अपनी बढ़त जारी रखी है, गांडेय से पार्टी उम्मीदवार और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि "मुझ पर प्यार बरसाने और आशीर्वाद देने के लिए मैं गांडेय, गिरिडीह और राज्य के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं. 

2024-11-23 09:37 GMT

हमने चक्रव्यूह तोड़कर दिखाया: देवेंद्र फड़णवीस

विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि, "महाराष्ट्र की जनता ने हमें अभूतपूर्व जीत दी है. इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. उनके दिए नारे 'एक हैं तो सुरक्षित हैं' के अनुरूप ', सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमें वोट दिया. यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजीत पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है.'

Similar News