जम्मू-कश्मीर में 40 सीटों पर वोटिंग शुरू, 7 बड़े चेहरों में किसकी किस्मत का खुलेगा ताला?
जम्मू कश्मीर विधान सभा चुनाव का आज 1 अक्टूबर को अंतिम चरण और मतदान की आखिरी तारीख है. वोटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं अंतिम चरण के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी जनता से लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाने और आगे ले जाने के लिए अपील की है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने वाले युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी.;
Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू कश्मीर विधान सभा चुनाव का आज 1 अक्टूबर को अंतिम चरण और मतदान की आखिरी तारीख है. जम्मू की कुल 24 और कश्मीर की 16 सीट पर 40 सीटों पर मैदान में उतरे 415 उम्मीदवारों की किस्मत की चाभी आज जनता के हाथों खुलने वाली है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी आज होने वाले मतदान पर कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी.
सीटें इतनी अहम, टूटेगा किसका वहम ?
आज होने वाले चुनाव में 7 जिलों के 39 लाख वोटर्स हैं. जो कुपवाड़ा, बारामुला, बांदीपोरा, उधमपुर, सांबा, कठुआ और जम्मू से होंगे. इन सातों जिलों की जनता के हाथों में 7 प्रत्याशियों की बागडौर है. इसलिए गद्दी की इस लड़ाई में किसे किसती सीटें मिलेंगी? साथ ही सीट मिलने के बाद कौन से ऐसे 6 प्रत्याशी होंगे जीनका जीत का वहम टूटने वाला है. आज हम आपको उन्हीं 7 चेहरों की जानकारी देने आए हैं. जिनकी किस्मत की चाभी जनता के पास है.
1. ताराचंदः पिछले चुनाव साल 2008 में किसी भी पार्टी को सत्ता में वापसी करने का मौका नहीं मिला था. लेकिन उस दौरान कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन था. दोनों पार्टीयों के गठबंधन के बाद भले ही पार्टी ने मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला को आगे किया हो. लेकिन उपमुख्यमंत्री की कमान ताराचंद के हाथों सौंपी गई थी. इसलिए पूर्व उपमुख्यमंत्री का पद संभालने का अच्छा अनुभव उनके पास है. इसलिए पार्टी ने इस बार उनपर भरोसा जताया है. लेकिन अब देखना होगा कि क्या जितना भरोसा उनपर पार्टी जताया क्या उतना ही भरोसा जनता जताती है या नहीं.
2. रमन भल्लाः कांग्रेस पार्टी ने रमन भल्ला पर दक्षिण की सीट पर दांव खेला है. रमन भल्ला जम्मू जिले में आने वाली गांधीनगर सीट से दो बार के विधायक रह चुके हैं. इस बार उनके सामने बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव नरिंदर सिंह रैना से होने वाला है. भले ही कांग्रेस प्रत्याशी को पहले दो बार जीत हासिल हो चुकी है. लेकिन इस बार टक्कर काफी मुकाबले की होने वाली है. ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकी बीजेपी भी जम्मू-कश्मीर की चुनींदा सीटों पर दाव ठोकते हुए जीत हासिल कर चुकी है. ऐसे में कहीं न कहीं जनता को उनपर भी काफी भरोसा है.
3. हर्ष देव सिंहः जम्मू-कश्मीर चुनाव में इस बार कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी का गठबंधन है. ऐसे में दोनों पार्टियों ने अपने किसी भी प्रत्याशी को इस सीट पर सामने नहीं किया है. भले ही अपना प्रत्याशी नहीं लेकिन हर्ष देव सिंह की जीत में जरुर समर्थन कर रहे हैं. रामनगर विधानसभा सीट पर हर्ष देव सिंह की काफी पहचान है. ऐसे में इस साख को तोड़ पाना शायद पार्टी के लिए मुश्किल था. ऐसा इसलिए भी क्योंकी हर्ष देव ने बीते 18 साल इस सीट से विधायक पद पर राज किया है. ऐसे में अचानक उन्हें हटा पाना दोनों पार्टियों के लिए तो मुश्किल हो सकता है. लेकिन बीजेपी के लिए ऐसा नहीं होगा क्योंकी साल 2014 में एक बार पहले भी इस सीट से बीजेपी ने हर्ष देव सिंह को हार का सामना करवाया था.
4. शाम लाल शर्माः बीजेपी ने इस प्रत्याशी को जम्मू-कश्मीर की उत्तर विधानसऊा सीट से मैदान में उतारा है. याद हो कि ये वही प्रत्याशी हैं जिन्होंने तीसरे चरण के चुनाव से पहले कहा था कि 'एक डोगरा हिंदू के CM बनने का अब समय आ चुका है. अब नहीं तो कभी नहीं'
5. चौधरी लाल सिंहः BJP ने 2024 में एक ऐसे चेहरे पर दांव खेला है. जिनकी छवि पर पहले ही धूमिल हो चुकी है. चौधरी लाल सिंह के ऊपर 7 लोगों द्वारा अपहरण और सामूहिक बलात्कार और हत्या का आरोप लगा है. इन आरोपों के बाद लोगों को उनपर काफी गुस्सा और आक्रोष है. सवाल ये कि क्या बीजेपी के द्वारा खेला गया ये दांव सही निशाने पर लगेगाा या फिर नहीं?
6. सज्जाद गनी लोनः नॉर्थ कश्मीर की 16 सीटों पर आज अंतिम चरण के तहत चुनाव होने वाले हैं. जम्मू-कश्मीर पीप्लस कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद गनी लोन. 2014 में उन्हें हंदवाड़ा सीट से विधायक चुना गया था. न इस बार हंदवाड़ा के अलावा कुपवाड़ा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. लोन की पार्टी 2014 के चुनाव में यही दोनों सीट जीती थी.
7. खुर्शीद अहमद शेखः कुपवाड़ा जिले की लंगेट सीट पर खुर्शीद अहमद शेख लड़ने वाले हैं. इनका मुकाबला सज्जाद लोन की पार्टी के प्रत्याशी इरफान पंडितपुरी और PDP के सईद गुलाम से हने वाला है.