किश्तवाड़ में बादल फटने से हाहाकार! अब तक 46 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा लापता; पढ़ें अब तक के अपडेट्स
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में गुरुवार को बादल फटने से आई भीषण तबाही में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 200 से ज्यादा लोग लापता, जबकि 100 से ज्यादा घायल हैं, जिनमें 37 की हालत गंभीर है. यह हादसा मचैल माता यात्रा मार्ग के पास हुआ, जिससे गांव के कई घर, दुकानें और मंदिर जाने का रास्ता बह गया. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और पुलिस राहत-बचाव में जुटी है, लेकिन लगातार गिरता मलबा, टूटी सड़कें और तेज पानी का बहाव बचाव कार्य में बड़ी बाधा बन रहे हैं.;
Jammu Kashmir cloudburst Kishtwar flash flood Chishoti village disaster: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दूरदराज चोशोटी गांव में गुरुवार दोपहर अचानक बादल फटने से आए flash flood (फ्लैश फ्लड) ने इलाके में तबाही मचा दी. यह यात्रा मार्ग पर मचैल माता मंदिर के समीप हुआ हादसा था, जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वहां मौजूद थी.
भारी बारिश के बाद पहाड़ से पानी और कीचड़ फिसलते हुए गांव में घुस गया. कई घर, दुकान, गाड़ियाँ एक झटके में बहकर मलबे में तब्दील हो गईं. बचाव वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि सुरक्षाकर्मी 'पीछे हटो' कहते हुए लोगों को बचा रहे थे, वहीं कई लोग तेज बहाव में फंसने के डर से भागते दिखे.
ताजा आंकड़े (रात 12 बजे तक):
- कुल 46 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 2 CISF जवान भी शामिल हैं.
- लगभग 100 से अधिक लोग घायल हैं.
- 200 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं.
राहत और बचाव कार्य जारी
NDRF, SDRF, सेना, पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों को मौके पर तैनात किया गया है. सरिया मार्ग टूटा हुआ है, कई सड़कें बंद हैं और बचाव कार्य में भारी मलबा व तेज बहाव रुकावट बने हुए हैं. डिप्टी कमिश्नर पंकज कुमार शर्मा और SSP किश्तवाड़ पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया. केंद्र सरकार की ओर से PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, Lt. Governor मनोज सिन्हा और CM उमर अब्दुल्ला ने लगातार कवरेज की हुई कमान संभाली. मोर्चे पर हेलीकॉप्टर की तैनाती पर विचार चल रहा है. मचैल माता यात्रा को फिलहाल तत्काल स्थगित कर दिया गया है.
यात्री मार्गों की सुरक्षा प्रश्नों के घेरे में
तीर्थयात्राओं में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही होती है. ऐसे में बेहतर आपदा तैयारी का महत्त्व समझ आता है.
पीएम मोदी ने हादसे पर जताया शोक
पीएम मोदी ने हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि इस आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है. राहत बचाव कार्य जारी है. जरूरतमंदों को हर संभव मदद मिलेगी.
ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे को गंभीरता से लें पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम मोदी को ग्लोबल वार्मिंग को गंभीरता से लेना चाहिए. यह समस्या पहाड़ी इलाकों में आम बात हो गई है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने प्रभावित लोगों और तीर्थयात्रियों की मदद के लिए कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क बनाया है. कंट्रोल रूम पड्डर में बनाया गया है. यह चिशोती गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर है. प्रभावित लोग या तीर्थयात्री इस पर कॉल कर सकते हैं...
- 9858223125
- 6006701934
- 9797504078
- 8492886895
- 8493801381
- 7006463710
इसके अलावा, जिला कंट्रोल रूम के नंबर 01995-259555 और 9484217492 , जबकि किश्तवाड़ पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9906154100 पर संपर्क कर भी जानकारी ली जा सकती है.