चीख-पुकार, बहती लाशें और मलबे का ढेर… ऐसा था बर्बादी का नजारा; किश्तवाड़ हादसे का खौफनाक वीडियो वायरल- लेटेस्ट अपडेट्स
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चिशोटी गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई. हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. मचैल माता यात्रा के दौरान आए इन फ्लैश फ्लड्स में घर, मंदिर, पुल और कई वाहन बह गए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग चीखते-भागते नजर आए. स्थानीय लोगों के मुताबिक सैकड़ों लोग अब भी मलबे और बाढ़ के पानी में फंसे हो सकते हैं. राहत और बचाव अभियान जारी है. अब तक 167 लोगों को मलबे से निकाला गया, जिनमें से 38 की हालत गंभीर है.;
Kishtwar Flash Floods, Chishoti Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के चिशोटी गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई. इस भीषण आपदा में अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल और दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, वास्तविक संख्या सैकड़ों तक पहुंच सकती है, क्योंकि कई लोग मलबे और तेज़ बहाव में बह गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बादल फटने के बाद आई अचानक भयावह बाढ़ को देखा जा सकता है. पानी का तेज़ बहाव घरों, झोपड़ियों और वाहनों को बहा ले गया. इस दौरान मचैल माता यात्रा पर निकले श्रद्धालु अपनी जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते भागते नज़र आए.
अब तक क्या-क्या हुआ?
- प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज धारा ने पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया और पूरे इलाके को मलबे और लकड़ियों से भर दिया. परिवारों ने करीब 75 लोगों के लापता होने की जानकारी दी है, जबकि राहत-बचाव दलों ने अब तक 167 लोगों को मलबे से निकाला है, जिनमें से 38 की हालत नाज़ुक है.
- मृतकों में CISF के दो जवान और स्थानीय पुलिस के एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) भी शामिल हैं.
- बादल फटने से 16 मकान, कई सरकारी इमारतें, तीन मंदिर, चार जल मिल, एक 30 मीटर लंबा पुल और दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
- मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर गहरा शोक जताया और बताया कि उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
- इलाके में NDRF, SDRF और सेना की टीमें लगातार राहत-बचाव अभियान चला रही हैं.
- भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, "किश्तवाड़ में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. यहां तलाशी और बचाव अभियान चलाया जा रहा है...बड़ी संख्या में लोग अभी भी लापता हैं. प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं...जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी घटनास्थल का दौरा किया."
आज 7 शव बरामद
भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन किश्तवाड़ जिले के बाढ़ प्रभावित चसोती गांव में खोज और बचाव अभियान में लगे हुए हैं. एसडीआरएफ के एक अधिकारी ने कहा, "हम 14 अगस्त से बचाव अभियान चला रहे हैं. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्थानीय गैर सरकारी संगठनों की टीमें सामूहिक रूप से इस अभियान में काम कर रही हैं...आज, हमने सात शव बरामद किए..."