Jammu Kashmir: दस साल बाद चुनाव, पहले चरण में 24 सीटों पर हो रही वोटिंग, भारी संख्या में सुरक्षाबल की तैनाती

आज जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले के लिए वोटिंग हो रही है. फेज में तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलों की 24 सीटों के लिए मतदान होंगे. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.;

Credit- business today

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू और कश्मीर की जनता के लिए बुधवार यानी आज का दिन बेहद खास है. आज राज्य में पूरे दस सालों के बाद चुनाव हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है. इस फेज में तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलों की 24 सीटों के लिए मतदान होंगे.

विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होकर और शाम 6 बजे तक चलेगी. पहचे चरण में पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग, अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग समेत अन्य सीटों के लिए आवाम मतदान करने वाली है.

सुरक्षाबलों की तैनाती

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहले चरण में स्थिति सामान्य रहे, इसलिए पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. पुलिस और सेना के जवान चुनाव से पहले ही सुरक्षा बल अखनूर में आने-जाने वाले सभी प्रवेश बिंदुओं पर वाहनों की जांच कर रहे हैं. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

इतने मतदाता करेंगे मतदान

जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 23.27 लाख वोटर अपना मोट डालेंगे. इनमें 11.76 लाख महिला वोटर्स और 11.51 पुरुष वोटरों की संख्या है. इसके अलावा 5.66 लाख युवा और 60 थर्ड जेंडर वोटर हैं. अब देखना यह होगा कि इस बार चुनाव में किसको बहुमत देती है और अपना मुखिया चुनती है.

10 साल बाद चुनाव

जम्मू-कश्मीर से 370 को हटे पूरे दस साल हो गए हैं, तब से से अब तक राज्य में चुनाव नहीं हुआ था. प्रदेश में पूरे दस वर्षों के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. राजनीतिक दल 370 के मुद्दे को लेकर सियासत कर रहे हैं. राज्य के चुनावों में बार-बार इस भावनात्मक मुद्दे को उठाया जा रहा है.

चुनावी मैदान में 6 कश्मीरी पंडित

विधानसभा चुनाव में इस बार 6 कश्मीर पंडित उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें संजय सराफ अनंतनाग सीट से, भाजपा के वीर सराफ, एमके योगी और निर्दलीय के दिलीप पंडिता शंगस, रोजी रैना और अरुण रैना शामिल हैं.

Similar News