आतंकियों का दुस्साहस! जम्मू-कश्मीर में भरे बाजार में फेंका हैंड ग्रेनेड, खरीदारी कर रहे कई लोग घायल
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक बार फिर आतंकवादियों ने रविवार को श्रीनगर में ही टीआरसी ऑफिस के नजदीक संडे बाजार में बड़ा हमला किया है. इस हमले में 10 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.;
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक बार फिर आतंकवादियों ने रविवार को श्रीनगर में ही टीआरसी ऑफिस के नजदीक संडे बाजार में बड़ा हमला किया है. इस हमले में 10 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. वहीं एक दिन पहले भी खानयार सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. उस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. लेकिन आज ग्रेनेड फेंक कर मार्केट में हमला किया. जहां १० लोग घायल हुए. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिस दौरान हमला हुआ उस समय आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि हमले में कुछ लोगों को छर्रे लगे हैं. वहीं अब क्षेत्र को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है.
10 लोग हमले में हुए घायल
जिन 10 लोगों पर हमला हुआ. उनकी पहचान भी सामने आई है. जानकारी के अनुसार 10 लोगों के नाम मिस्बा, अज़ान कालू, हबीबुल्लाह राथर, अल्ताफ अहमद सीर, फैजल अहमद, उर फारूक, फैजान मुश्ताक, जाहिद, गुलाम मुहम्मद सोफी और सुमैया जान हैं. वहीं इस हमले पर सुरक्षाबल तलाशी में जुटी हुई है आखिर हमले के बाद आतंकवादी कहां और कैसे फरार हुए.
CM उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
अब इस मामले में पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमले और मुठभेड़ की ख़बरें छाई हुई हैं. श्रीनगर के 'संडे मार्केट' में निर्दोष खरीदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है. निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता. सुरक्षा तंत्र को हमलों की इस तेजी को जल्द से जल्द ख़त्म करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें.
पाकिस्तानी कमांडर के मारे जाने के बाद हुई घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये घटना लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर के मारे जाने के एक दिन बाद हुई. बता दें कि सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के खायनार में मुठभेड़ के दौरान (LeT) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराया था. धमाके से इलाके में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.