जैश के आतंकियों ने ही खोली पाकिस्तान की पोल, पढ़ें जन्मदिन पर पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा! जैश-ए-मोहम्मद कमांडर ने स्वीकार किया कि भारत के हमले में मसूद अजहर का परिवार मारा गया. पीएम मोदी ने कहा – पाकिस्तान का दोहरा चरित्र बेनकाब हो गया है. यह नया भारत है जो घर में घुसकर आतंकवाद का सफाया करता है. जानें पूरी कहानी और कैसे पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने आ गई.;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर आतंकवाद और पाकिस्तान पर सीधा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का दोहरा चेहरा अब दुनिया के सामने आ चुका है. यह तब साबित हुआ जब जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर ने खुद स्वीकार किया कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में बहावलपुर स्थित आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त हमला हुआ, जिसमें मसूद अजहर के परिवार के सदस्य मारे गए.
पीएम मोदी ने इसे भारत की ऐतिहासिक जीत बताया और कहा, “आज पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे खुद पाकिस्तान के आतंकवादियों ने सच्चाई स्वीकार की. यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है और किसी परमाणु खतरे से डरता नहीं.”
जन्मदिन पर पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
- पीएम मोदी ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर इलियास कश्मीरी ने स्वीकार किया कि 7 मई को बहावलपुर स्थित संगठन के मुख्यालय पर भारतीय हमलों में मसूद अजहर के परिवार के लोग मारे गए.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह स्वीकारोक्ति वही साबित करती है जो भारत वर्षों से कहता रहा है – पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ है और बहावलपुर इसका केंद्र.
- पीएम ने कहा कि 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकियों के ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए. बहावलपुर स्थित जैश का मुख्यालय इस ऑपरेशन का मुख्य निशाना था.
- यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए नरसंहार के जवाब में किया गया था, जिसमें आतंकियों ने 26 नागरिकों की हत्या कर दी थी.
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इलियास कश्मीरी खुद कहते दिखे – “7 मई को भारतीय हमलों में मौलाना मसूद अजहर का परिवार टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया.”
- भारत लगातार कहता रहा है कि बहावलपुर जैश की गतिविधियों का गढ़ है, लेकिन पाकिस्तान FATF और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इससे इनकार करता आया था. अब खुद आतंकवादी की जुबान से सच सामने आ गया.
- मोदी ने कहा – “यह नया भारत है, इसे किसी परमाणु धमकी का डर नहीं. पाकिस्तान को अब यह समझ लेना चाहिए कि भारत आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा.”
- जैश कमांडर के कबूलनामे के बाद पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और दबाव बढ़ सकता है. FATF और अन्य निगरानी एजेंसियां अब पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाएंगी.
- पाकिस्तान इस हमले के बाद लगातार सफाई देता रहा कि भारत का दावा झूठा है. लेकिन आतंकी संगठन के भीतर से आई स्वीकारोक्ति ने उसकी दलीलों को ध्वस्त कर दिया.
- ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ आतंकियों को करारा जवाब दिया बल्कि पाकिस्तान की असलियत को भी बेनकाब किया. यह भारत की रणनीतिक और राजनीतिक सफलता मानी जा रही है.