यात्रीगण न हों परेशान! दीवाली और छठ पूजा पर आसान होगा ट्रेन का सफर, ऐसे करें तत्काल टिकट की बुकिंग
दीवाली और छठ पूजा के समय ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. एक दिन में लाखों की संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं. ऐसे में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है. यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए IRCTC ने एक नया फीचर पेश किया है. जिससे आपको बिना किसी झंझट के तत्काल टिकट मिल जाएगा.;
Indian Railways Ticket Booking: दीवाली और छठ पूजा आने में कुछ दिन और बाकी हैं. अभी से ही बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. इस मौके पर शहर में रहने वाले अधिकतर लोग अपने गांव में परिवार के पास जाते हैं, जिन्हे ट्रेन का टिकट मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
देश के अलग-अलग राज्यों से लोग अपने परिवार से मिलने जाने के लिए ट्रेन में सफर करते हैं. त्योहारी सीजन में ट्रेन का टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन ट्रिक की मदद से बड़ी आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.
तत्काल टिकट की बुकिंग
दीवाली और छठ पूजा के समय ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. एक दिन में लाखों की संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं. ऐसे में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है. इसके बाद लोग तत्काल टिकट की ओर भागते हैं. लेकिन जैसे ही विंडो ऑपन होती है, तत्काल टिकट का स्लॉट भी फुल हो जाता है. यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए IRCTC ने एक नया फीचर पेश किया है. जिससे आपको बिना किसी झंझट के तत्काल टिकट मिल जाएगा.
IRCTC ने नई सर्विस
जानकारी के अनुसार IRCTC का मास्टर लिस्ट फीचर प्लान यात्रियों के लिए मददगार साबित हो रहा है. इसकी मदद से चुटकी में तत्काल टिकट मिल जाता है. इसके लिए सबसे पहले आप IRCTC ऐप को अपने स्मार्टफोन में खोलें. होम स्क्रीन पर जाकर MY Account के ऑप्शन पर जाएं. यहां Master List के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद Add Passenger पर क्लिक करके और यात्री की सभी डिटेल्स भरें और सेव करें. लेकिन आपके IRCTC वॉलेट में पैसे हो यह पहले ही सुनिश्चित कर लें. इसके बाद सभी डिटेल भरकर पेमेंट जानकारी देकर सबमिट कर दें.
अब 60 दिन पहले करा सकतें है रिजर्वेशन
हाल में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. भारतीय रेलवे ने ट्रेन के सफर को आसान करने के लिए नियमों में बदलाव किया है. अब यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट लेने के दिनों को 120 की जगह 60 दिन कर दिया है. पहले सफर से चार महीने टिकट बुक करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. यह नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा. हालांकि रेल यात्री 31 नवंबर 2024 तक 120 दिन पहले टिकट आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं.