मैनहोल से निकला 'जलपरा', गोरिल्ला की तरह पीटी छाती, देखें वायरल VIDEO

भारी बारिश के दौरान एक शर्टलेस व्यक्ति को पानी से भरे खुले मैनहोल से बाहर निकलते दिखाई दिया. सड़क पर पानी भर हुआ था. वह पूरा सूखा था. जैसे किसी और ही दुनिया से आ रहा हो. सबकी आंखें उस पर टिकी रह गईं.;

( Image Source:  Instagram- baaba_0001 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 22 May 2025 7:27 PM IST

बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वीडियोज वायरल हो रही हैं. जहां कोई बारिश एन्जॉय करता हुआ दिखता है. वहीं, तूफान में उड़ता हुआ सामान दिख रहा है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान है.

भारी बारिश के दौरान एक शर्टलेस व्यक्ति को पानी से भरे खुले मैनहोल से बाहर निकलते दिखाई दिया. सड़क पर पानी भर हुआ था. वह पूरा सूखा था. जैसे किसी और ही दुनिया से आ रहा हो. सबकी आंखें उस पर टिकी रह गईं.

गोरिल्ला की तरह पीटी छाती

वह मैनहोल से बाहर आते ही सीधे खड़ा हो गया और गोरिल्ला की तरह अपनी छाती पीटने लगा, जैसे किसी फिल्मी हीरो की एंट्री हो. यह नज़ारा देखने वाले लोग हैरान रह गए.

अक्वामैन अल्ट्रा प्रो मैक्स

वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही डाला गया, यह तुरंत वायरल हो गया। अब तक इसे 5.8 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और 77,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा 'अक्वामैन अल्ट्रा प्रो मैक्स.' वहीं, दूसरी ने लिखा 'यह आदमी मौत के मुंह से वापस आया है.' तीसरे ने कहा 'डरावना भी है और मजेदार भी, लेकिन भाई, वो आया कहां से?

खुले मैनहोल पर सवाल

जहां कुछ लोगों को यह वीडियो मजेदार और एंटरटेनिंग लगा, वहीं कई लोगों ने इस घटना को खतरनाक बताया. खुले मैनहोल, बाढ़, और नशे में की गई हरकतें किसी भी वक्त जानलेवा हो सकती हैं. हालांकि वीडियो के लोकेशन और असली कहानी की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन यह घटना एक बार फिर बताती है कि इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी हो सकता है और वायरल हो सकता है!

Similar News