Aaj ki Taaza Khabar: ब्रेकअप! 'मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते', एलन मस्क और ट्रंप के बीच तनातनी; पढ़ें 5 जून की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 5 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
'डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव हार जाते'
एलन मस्क ने दावा किया कि उनकी मदद के बिना डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव हार जाते. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में डेमोक्रेट्स हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स पर कब्जा कर लेते, जबकि रिपब्लिकन्स सीनेट में सिर्फ 51-49 की मामूली बढ़त रखते.
यह टिप्पणी उस समय आई है जब ट्रंप ने मस्क पर निशाना साधा कि वे उनके टैक्स बिल की आलोचना कर रहे हैं क्योंकि वे इलेक्ट्रिक वाहन (EV) टैक्स क्रेडिट हटाए जाने से नाराज हैं. साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि मस्क उनके NASA प्रमुख के नामांकन को लेकर भी नाराज हैं.
अमरनाथ यात्रा 2025 : सुरक्षा में तैनात होंगी 581 CAPF कंपनियां, पहली बार जैमर और ड्रोन से निगरानी
इस साल श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) की 581 कंपनियों को तैनात किया जाएगा. यह यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी, जो पहली बार 38 दिनों की संक्षिप्त अवधि में आयोजित की जा रही है. सुरक्षा के लिए पहली बार यात्रा काफिले के साथ जैमर लगाए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग या धमकी को रोका जा सके. काफिले के मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों को यात्रा के दौरान पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. सड़क खोलने वाली पार्टियां (ROPs) मार्गों की सुरक्षा और सफाई करेंगी, त्वरित कार्रवाई दल (QATs) खतरे पर तुरंत प्रतिक्रिया देंगे, और बम निवारण दस्ते (BDS) विस्फोटकों का पता लगाएंगे तथा उन्हें निष्क्रिय करेंगे. इसके अलावा, के9 यूनिट (विशेष प्रशिक्षित कुत्ते) और ड्रोन से हवाई निगरानी की जाएगी. ये सभी व्यवस्था पहलगाम और बालटाल मार्गों पर अमरनाथ गुफा के लिए लागू होंगी.
भगदड़ पर संबित पात्रा के बयान पर भूपेश बघेल का पलटवार - 'फिर गृहमंत्री और रेल मंत्री का इस्तीफा क्यों नहीं मांगते?'
बेंगलुरु में बुधवार को हुई भगदड़ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद संबित पात्रा के बयान पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भूपेश बघेल ने कहा, "जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुई थी, तब क्या संबित पात्रा ने रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा था?" उन्होंने आगे कहा, "पहलगाम में 26 लोगों की हत्या हुई थी, तब क्या संबित पात्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री या रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी?"
बघेल ने बेंगलुरु की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि दुख की घड़ी में राजनीति करने के बजाय सभी को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए. कांग्रेस नेता का यह बयान भाजपा पर "चयनात्मक राजनीति" का आरोप लगाता है और यह सवाल उठाता है कि क्या बीजेपी सिर्फ गैर-भाजपा शासित राज्यों की घटनाओं पर सवाल उठाती है?
बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों को RCB देगी 10 लाख रुपये की मदद
बेंगलुरु में हुई दुखद भगदड़ की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है, और इसका असर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के परिवार पर भी गहराई से पड़ा है. इस हादसे में जान गंवाने वाले 11 लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए RCB ने एक भावनात्मक और मानवीय फैसला लिया है. टीम ने घोषणा की है कि मृतकों के परिवारों को 10 रुपये लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे वे इस मुश्किल समय में अपने जीवन को फिर से संवार सकें. इसके अलावा, हादसे में घायल हुए प्रशंसकों की मदद के लिए ‘RCB Cares’ नाम से एक विशेष फंड भी बनाया गया है. इस फंड के ज़रिए इलाज, पुनर्वास और अन्य ज़रूरतों में सहायता दी जाएगी. RCB ने अपने बयान में कहा कि उनके फैंस सिर्फ समर्थक नहीं, बल्कि उनके दिल की धड़कन हैं, और टीम हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है, ृजीत के जश्न में भी, और इस गहरे शोक के पल में भी. RCB ने स्पष्ट किया कि यह कदम केवल मदद नहीं, बल्कि एकजुटता और इंसानियत की मिसाल है, जो दिखाता है कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि दिलों का रिश्ता है.
Bengaluru Stampede: कर्नाटक हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, 10 जून को होगी अगली सुनवाई
बेंगलुरु में बुधवार को हुई भगदड़ की घटना पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि उसने इस मामले में अपनी चिंताएं एडवोकेट जनरल के समक्ष प्रकट की हैं. इसके जवाब में एडवोकेट जनरल ने एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की, जिसे न्यायालय ने रिकॉर्ड पर ले लिया है. हाईकोर्ट की रजिस्ट्री को निर्देश दिया गया है कि इस मामले को अब स्वत: संज्ञान रिट याचिका (Suo-motu writ petition) के रूप में पंजीकृत किया जाए. कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि इस मामले की अगली सुनवाई 10 जून, मंगलवार को हो.
इन शर्तों पर इनफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को कोलकाता हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
कलकत्ता हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को बड़ी राहत देते हुए अंतरिम जमानत मंजूर कर दी है. अदालत ने कहा कि उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके देश छोड़ने या फरार होने की कोई योजना नहीं है.
अदालत ने शर्तों के साथ यह राहत दी है. शर्मिष्ठा को 10,000 रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी और अपना पासपोर्ट जांच एजेंसियों को सौंपना होगा. साथ ही उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे भारत नहीं छोड़ेंगी. अदालत के इस फैसले से फिलहाल उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिल गई है.
तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लिखा पत्र, 65% आरक्षण को 9वीं अनुसूची में नहीं डाल पाने पर साधा निशाना
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने एक पत्र के जरिए नीतीश को घेरते हुए कहा कि जब महागठबंधन की सरकार थी, तब 65% आरक्षण का ऐतिहासिक फैसला लिया गया था. लेकिन अब अपनी ही सरकार में रहते हुए नीतीश कुमार इसे संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल नहीं करवा सके. तेजस्वी ने आगे कहा, "बाकी जो करना है, वो हम करेंगे." साथ ही उन्होंने उन नेताओं पर भी निशाना साधा जो दलित-आदिवासी, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्गों का वोट लेकर अब RSS-BJP की पालकी उठाने में लगे हैं. तेजस्वी ने इस तरह के नेताओं को "अवसरवादी और सुविधाभोगी" करार देते हुए कहा कि बिहार की न्यायप्रिय जनता अब इन्हें समझ चुकी है और उचित समय पर जवाब देगी.
देश में जल्द शुरू होगी StarLink सेवा! सिंधिया बोले- सुदूर इलाकों में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा सैटेलाइट कनेक्शन
ग्वालियर में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि भारत में जल्द ही StarLink की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू होने जा रही है. उन्होंने कहा कि यह सेवा टेलीकॉम क्षेत्र में "फूलों के गुलदस्ते में एक और फूल" की तरह है. देश में OneWeb और Reliance के बाद तीसरा लाइसेंस StarLink को दिया जा रहा है. सरकार जल्द ही स्पेक्ट्रम भी प्रदान करेगी ताकि सुदूर और दुर्गम इलाकों में कनेक्टिविटी की नई क्रांति लाई जा सके.
राम मंदिर में पूरी हुई प्राण प्रतिष्ठा, भव्य दरबार में विराजे राजा राम
22 जनवरी 2024 को जब रामलला बाल स्वरूप में राम जन्मभूमि के गर्भगृह में विराजे, तब से अयोध्या में श्रद्धालुओं का उत्साह थमने का नाम नहीं ले रहा था. लेकिन अब अयोध्या ने एक और ऐतिहासिक और आध्यात्मिक पड़ाव पार कर लिया है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम अब प्रथम तल पर राजा राम के रूप में अपने दिव्य दरबार में विराजमान हो चुके हैं. यह नज़ारा केवल एक मूर्ति दर्शन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था के एक युग के पुनर्जन्म का प्रतीक बन गया है.
राजा राम के इस दरबार में भगवान श्रीराम अकेले नहीं हैं. उनके साथ माता सीता, भाई लक्ष्मण, भक्त हनुमान, भरत, शत्रुघ्न और गुरु वशिष्ठ भी विराजमान हैं. यह भव्य मंचन त्रेतायुग के रामराज्य की झलक प्रस्तुत करता है, जैसा कि रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास ने वर्णन किया है, ‘रामराज बैठे त्रैलोका, हरषित भये गए सब सोका.’ यह दृश्य आज की अयोध्या में सजीव हो उठा है, जहां हर श्रद्धालु अपनी आंखों से एक स्वर्णिम युग का अनुभव कर रहा है.
विपक्ष को लाशों पर राजनीति करने दें: बेंगलुरु भगदड़ पर बोले डिप्टी सीएम शिवकुमार
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "हमें इस घटना से प्रशासनिक सबक लेना चाहिए, लेकिन विपक्ष को लाशों पर राजनीति करने दें. मैं चाहूं तो एक लिस्ट जारी कर सकता हूं कि उन्होंने कितनी लाशों पर राजनीति की है." शिवकुमार ने इस बयान के जरिए विपक्ष पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है.
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस घटना में घायल हुए छोटे बच्चों का दर्द देखकर उन्हें बेहद पीड़ा हुई. "मैंने उनकी आंखों में जो देखा, वह शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता." उनके मुताबिक, सरकार का पहला फोकस पीड़ितों को राहत पहुंचाना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी प्रशासनिक कदम उठाना है.