मौत को बेहद करीब से देखा, अब हम नहीं बचेंगे... यात्रियों ने IndiGo फ्लाइट का बताया खौफनाक मंजर | VIDEO
IndiGo Flight Emergency Landing: बुधवार को इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 में 227 यात्री बैठे हुए तो जो दिल्ली से श्रीनगर जा रहे थे. एक यात्रा ने कहा, सभी लोग डर गए थे. लेकिन पायलट से समझ से सभी यात्रियों की जान बचाई. जब हम प्लेन से बाहर आए तो सभी ने राहत की सांस ली.;
IndiGo Flight Emergency Landing: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (21 मई) को अचानक मौसम खराब होने की वजह से दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. इस में टीएमसली की पांच सदस्यीय प्रतिमंडल की टीम में सफर कर रही थी. पायलट ने सूझबूझ से विमान की लैंडिंग कराई.
इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 में 227 यात्री बैठे हुए तो जो दिल्ली से श्रीनगर जा रहे थे. इस दौरान विमान में बैठे सभी लोग डर गए और अब लोगों ने सोशल मीडिया पर आपबीती सुनाई है. मंजर ऐसा था कि किसी के भी रोंगड़े खड़े हो जाएं.
शेख शमीउल्लाह घटना के बारे में बताया
फ्लाइट में सफर करने वाले शेख शमीउल्लाह ने कहा, मैं 6E2142 में दिल्ली से श्रीनगर जाने के लिए बैठा था. सभी सही था, लेकिन श्रीनगर पहुंचने से पहले 20 या 30 मिनट होंगे. कॉकपिट से अनाउंसमेंट हुई कि रफ पाथ है तो हम सभी ने सीच बेल्ट हांध लें. इसके 2-3 मिनट के अंदर टुर्बुलेंस हुआ और हमें लगा कि अब हम नहीं बचेंगे.
उन्होंने कहा कि सभी लोग डर गए थे. लेकिन पायलट से समझ से सभी यात्रियों की जान बचाई. जब हम प्लेन से बाहर आए तो सभी ने राहत की सांस ली.
सागरिका घोष का बयान
इंडिगो की फ्लाइट में टीएमसी नेता सागरिका घोष भी बैठी थीं. उन्होंने इस घटना को मौत के बेहद करीब बताया. मुझे लगा कि मेरा जीवन खत्म हो गया है. लोग चिल्ला रहे थे, भगवान से प्रार्थना कर रहे थे और सभी घबरा गए थे.
घोष ने विमान के पायलट का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, जब हम उतरे तो हमने देखा कि विमान का अगला हिस्सा उड़ गया था.
शुभम मिश्रा
फ्लाइट में सफर कर रहे, शुभम मिश्रा ने भी पायलट का धन्यवाद किया. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, पायलट को पूरे भारत की ओर से सलाम. दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की 6E-2142 भीषण ओलावृष्टि में फंस गई थी.
विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त
विमान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग चिल्लाते नजर आ रहे हैं. यात्रियों में मौत को लेकर दहशत देखने को मिली. उन्हें लग रहा था मानो आज हमारा आखिरी दिन हो, लेकिन पायलट ने सभी की जान बचा ली. बिजली कड़कने की वजह से फ्लाइट का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.