पाकिस्तानी कलाकारों पर फिर एक्शन! भारत सरकार ने 24 घंटे में दोबारा ब्लॉक किए सोशल मीडिया अकाउंट्स
भारत में बुधवार को पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दिखने लगे थे. भारत सरकार ने 24 घंटे के अंदर दोबारा पाकिस्तानी कलाकार के अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है.;
Pakistani Celebrities Accounts Ban: भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बदले में पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए. इनमें एक पाक कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में प्रतिबंध लगाना भी शामिल था. अब बुधवार (2 जुलाई) को अचानक कुछ स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय यूजर्स को दिखने लगे थे. इसके बाद इंटरनेट पर सवाल उठने लगे कि ये बैन क्यों हटाया गया. अब भारत सरकार ने 24 घंटे के अंदर दोबारा पाकिस्तानी कलाकार के अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, बीते दिन सबा कमर, मावरा, फवाद खान, शाहिद अफरीदी, एहद रजा मीर, युमना जैदी, दानिश टैमूर जैसे लोगों की प्रोफाइल फिर भारतीय यूजर्स को दिख रही थीं. साथ ही, हुम टीवी, ARY Digital, हर पल जियो जैसे चैनल फिर से खोल दिए गए थे. यूजर्स को लगा कि शायद बिना की एलान के बैन हटा दिया गया होगा.
फिर लगा झटका
यूजर्स ने जैसे ही पाक कलाकारों के आई सर्च कि वहां लिखा आया कि 'Account Not Available In India'. सरकार की ओर से अभी तक न तो कोई आधिकारिक बयान आया है और न ही सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने कुछ कहा है — यह फर्क अचानक आया और फिर गायब भी हो गया. कुछ लोग इसे टेक्नीकल प्रॉब्लम बताया. बता दें कि जो अकाउंट्स शोज हुए थे उनमें हानिया आमिर, माहिरा खान, मावरा होक़ान का नाम शामिल नहीं था.
पीएम मोदी को लिखा पत्र
AAJ TAK की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन (AICWA) ने पाक एक्ट्रेस और एक्टर के अकाउंट वापस भारत में दिखने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था. पत्र में अकाउंट्स को तुरंत बैन लगाने की मांग की गई थी, जिसमें लिखा था कि पहलगाम आतंकी हमले में जिन भारतीयों से जान गंवाई, उन्हें इज्जत दी जाए. अब पाकिस्तान स्टार्स के अकाउंट्स और चैनल भारत में नजर आना शहीदों की बेइज्जती है.
विवादों में हानिया आमिर
देश में पिछले कुछ दिनों से पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेकर वैसे ही विवाद देखने को मिल रहा है. पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी-3 में देखने के बाद भारतीय यूजर्स भड़के हुए हैं. इसलिए मेकर्स ने फिल्म को विदेशों में रिलीज किया है. भारत में मेकर्स और सिंगर के खिलाफ एक्शन की मांग की गई है.