बम की फर्जी अफवाहों से एयरलाइन्स को होता है तगड़ा नुकसान, सिर्फ एक कॉल से लगती है करोड़ों की चपत
काफी समय से एयरलाइन्स को फ्लाइट में बम मिलने की फर्जी धमकियां मिल रही है. इन धमकी के बाद भले ही फ्लाइट को इमरजेंसी लैंड करवा कर यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया जाता है. लेकिन इससे एयरलाइन्स को काफी नुकसान पहुंचता है. सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन्स को एक कॉल के कारण करोड़ों की चपत लगती है.;
इंडिया एयरलाइंस को लगातार पिछले पांच दिनों से फर्जी बम मिलने की धमकियां मिल रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा फ्लाइट का रूट फ्रैंकफर्ट की ओर डायवर्ट करना पड़ा. वहीं विस्तारा के एक प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट को सुरक्षित फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर लैंड करवा लिया गया है.
बम मिलने की खबर के बाद फ्लाइट का रूट डायवर्ट करते हुए इमरजेंसी लैंड तो करवा दिया गया. लेकिन ऐसी इमरजेंसी लैंडिंग के कारण एयरलाइन्स करोड़ों में हो रहे नुकसान को झेलना पड़ रहा है. वहीं ऐसा पहली बार नहीं हुआ फ्लाइट में फेक बम मिलने की जानकारी मिली है. पहले भी ऐसी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं.
करोडों में होता है नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 14 अक्टूबर 2024 को मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुई फ्लाइट को बम मिलने की धमकी के बाद दिल्ली में इमरजेंसी लैंड करवाना पड़ा था. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 200 यात्रियों और लगभग 130 टन जेट ईंधन ले जा रहे विमान को सुरक्षित रूप से उतरने के लिए 100 टन से अधिक ईंधन डंप करना पड़ा-अकेले ईंधन की बर्बादी में एयरलाइन को ₹ 1 करोड़ ($ 120,000) की लागत आई.
इसके इलावा भी इस धोखाधड़ी के कारण कई खर्च का भुगतान एयरलाइन्स को करना पड़ा. इनमें लैंडिंग शुल्क, लैंडिंग के दौरान यात्रियों के लिए आवास की सुविधा, विमान की ग्राउंडिंग के लिए और क्रू मेंबर्स के की भी रिप्लेसमेंट भी शामिल है. इनमें करीब 3 करोड़ रुपये से भी अधिक खर्च होने की उम्मीद जताई जा रही है. टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी घटनाओं में एयरलाइन्स को $1.8-2.4 million यानी 15 से 20 करोड़ रुपये तक के नुकसान का सामना करना पड़ता है.
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
इन फर्जी बम धमकियों के मद्येनजर नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने इस ओर इशारा किया है कि मंत्रालय ऐसे फर्जी बम धमकियां देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को हम बेहद गंभीरता से ले रहे हैं और इस पर जरुर कार्रवाई भी करेंगे.