IPL से लेकर चुनाव तक...2024 में भारतीयों ने Google पर सबसे अधिक क्या किया सर्च?
India top Google searches 2024: गूगल ने 2024 के लिए अपने 'ईयर इन सर्च' की रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें इस साल लोगों की सबसे ज़्यादा खोजी गई चीज़ों की जानकारी शेयर की गई है. ये बेहद दिलचस्प रहा है. आइए जानते हैं कि भारत में सबसे अधिक क्या सर्च किया गया.;
India top Google searches 2024: गूगल ने इस साल भारत में सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली चीजों की लिस्ट शेयर की है. लोगों की दिलचस्पी कई तरह के सब्जेक्ट में रही, लेकिन क्रिकेट सबसे अधिक लोकप्रिय रहा. इसने ओवरऑल कैटेगरी में शीर्ष दो स्थान हासिल किए.
गूगल पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और टी20 वर्ल्ड कप को सबसे अधिक सर्च किया गया. इस साल कई लोगों का ध्यान चुनाव परिणामों पर भी रहा, जिसमें भारतीय जनता पार्टी और 'चुनाव परिणाम 2024' तीसरे और चौथे सबसे ज़्यादा खोजे जाने वाले शब्द रहे. शीर्ष पांच में 2024 में होने वाला पेरिस ओलंपिक भी शामिल रहा.
इन शब्दों का सबसे अधिक हुआ Google सर्च
हम में से अधिकतर लोग अलग-अलग शब्दों के अर्थ जानने के लिए Google सर्च का इस्तेमाल करते हैं. इस साल भारतीयों ने अधिकतर 'ऑल आइज ऑन राफा', 'अकाए', 'सर्वाइकल कैंसर', 'तवायफ' और 'डेम्यूर' के अर्थ खोजे.
हाल ही में दो फ़िल्मों में काफी दिलचस्पी देखी गई है. इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2', और अमिताभ बच्चन , दीपिका पादुकोण और प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' रही. दोनों फिल्में कुछ महीने पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं और उन्हें काफी सफल भी साबित रही.
गूगल ने 'हम टू सर्च' नाम से एक नया फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स गुनगुनाकर गाने खोज सकेंगे. लोग इस फीचर का इस्तेमाल करके 'नादानियां', 'हुस्न', 'इलुमिनाती', 'काची सेरा' और 'ये तूने क्या किया' जैसे गाने खोज रहे हैं.
भारत में लोगों सबसे अधिक इन फिल्मों को किया सर्च-
- स्त्री 2
- कल्कि 2898 ई.
- 12वीं फेल
- लापाटा लेडीज़
- हनु-मान
- महाराजा
- मंजुम्मेल बॉयज़
- सर्वकालिक महानतम
- सालार
- आवेश
फिल्मों के अलावा कई लोकप्रिय वेब सीरीज और टीवी शो भी अक्सर खोजे गए, जिनमें 'हीरामंडी', 'मिर्जापुर', 'द लास्ट ऑफ अस', 'बिग बॉस 17' और 'पंचायत' शामिल हैं.
भारतीयों ने घूमने के लिए सबसे अधिक किस जगह को किया सर्च
- अजरबैजान
- बाली
- मनाली
- कजाकिस्तान
- जयपुर
- जॉर्जिया
- मलेशिया
- अयोध्या
- कश्मीर
- दक्षिण गोवा
कई लोगों ने रेसिपी भी सर्च किए, जिनमें खास तौर पर आम का अचार, कांजी, चरणामृत, धनिया पंजीरी, उगादी पचड़ी और शंकरपाली रहा. युवा लोगों ने Google सर्च में सबसे अधिक ट्रेंडिंग मीम्स खोचें.