India Post GDS भर्ती 2026: 10वीं पास के लिए डाक सेवक की बड़ी वैकेंसी, बिना एग्जाम दिए हो सकते हैं सेलेक्ट
इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती जल्द. 10वीं पास उम्मीदवार 18–40 साल की उम्र में कर सकते हैं आवेदन. चयन मेरिट लिस्ट से होगा, बिना परीक्षा.;
अगर आपने 10वीं कक्षा पास कर ली है और स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो इंडिया पोस्ट की यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय डाक विभाग जल्द ही ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी करने वाला है. नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और देशभर के लाखों युवाओं को आवेदन का मौका मिलेगा.
इस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें किसी तरह की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा. उम्मीदवारों का चयन सीधे 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट से किया जाएगा. यही वजह है कि यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए खास मानी जा रही है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के दबाव से बचकर नौकरी पाना चाहते हैं.
ऑनलाइन मोड से होगा पूरा रजिस्ट्रेशन
अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. सबसे पहले होमपेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नए उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा और लॉगिन के बाद आवेदन फॉर्म भरना होगा. सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद फॉर्म सबमिट करना जरूरी है.
फॉर्म सबमिट के बाद यह काम न भूलें
आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करना चाहिए. भविष्य में दस्तावेज़ सत्यापन या किसी भी तरह की जानकारी के लिए इसका प्रिंटआउट रखना जरूरी होगा. सही जानकारी और तय समय-सीमा में आवेदन करना चयन की संभावना को और मजबूत बना सकता है.
18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार पात्र
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है. शैक्षणिक योग्यता के तौर पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. आयु-सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी.
मेरिट लिस्ट के बाद होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
10वीं के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम आएगा, उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होना होगा. इस दौरान शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आयु और अन्य जरूरी दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी. सफल सत्यापन के बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिससे उन्हें इंडिया पोस्ट में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा.