पाकिस्तान ने फतेह-1 मिसाइल से किया हमला, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही कर दिया राख

पाकिस्तान ने भारत पर फतेह-1 बैलिस्टिक मिसाइल दागकर सीमा पर तनाव बढ़ा दिया. मिसाइल की दिशा में तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए भारत के एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे हवा में ही नष्ट कर दिया. इस हमले में किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई. रक्षा विशेषज्ञ इसे भारत की सुरक्षा प्रणाली की बड़ी जीत मान रहे हैं.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 10 May 2025 6:51 AM IST

पाकिस्तान ने शनिवार को एक और उकसावे भरी कार्रवाई करते हुए भारत की ओर फतेह-1 बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी. यह मिसाइल भारत के सीमावर्ती इलाके की ओर बढ़ रही थी, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सतर्कता दिखाते हुए इसे हवा में ही नष्ट कर दिया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इससे सीमा पर तनाव और बढ़ गया है.

फतेह-1 मिसाइल पाकिस्तान की हालिया सैन्य क्षमताओं का हिस्सा है, जिसे शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक कैटेगरी में गिना जाता है. यह मिसाइल 140 किलोमीटर तक मार कर सकती है और पारंपरिक विस्फोटकों से लैस होती है. भारत के सुरक्षा विश्लेषकों का मानना है कि यह हमला न केवल एक सैन्य कार्रवाई थी, बल्कि राजनीतिक दबाव और आंतरिक असंतोष से ध्यान भटकाने की कोशिश भी हो सकती है.

भारतीय सेना और वायुसेना की संयुक्त तैयारी और तकनीकी चुस्ती के चलते यह मिसाइल अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी. एयर डिफेंस सिस्टम ने मिसाइल को इंटरसेप्ट कर हवा में ही खत्म कर दिया. रक्षा विशेषज्ञ इसे भारत की मिसाइल रक्षा प्रणाली की बड़ी सफलता मान रहे हैं.

भारत ने दागीं 6 बैलिस्टिक मिसाइले

पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि भारत ने जालंधर जिले के आदमपुर एयरबेस से छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इसे एक अत्यधिक खतरनाक कदम बताया और चेतावनी दी कि भारत का आक्रामक व्यवहार क्षेत्रीय संकट का कारण बन सकता है. पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता ने इसे अतार्किक करार दिया और कहा कि ऐसे हमले क्षेत्रीय शांति को भंग कर सकते हैं.

पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में धमाके

पाकिस्तान के प्रमुख शहरों जैसे इस्लामाबाद, पंजाब, रावलपिंडी और लाहौर में बड़े धमाके हुए हैं. पंजाब स्थित शोरकोट के रफीकी एयरबेस और रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर विस्फोट हुए, जहां पाकिस्तान की सेना के महत्वपूर्ण हथियार स्थित हैं. यह घटनाएं उस समय घटीं जब पाकिस्तान की ओर से अमृतसर पर ड्रोन हमले की कोशिश की गई थी, जिससे सीमा पर तनाव और बढ़ गया.

रफीकी एयरबेस के पास फिर हुआ धमाका

पाकिस्तान के शोरकोट स्थित रफीकी एयरबेस से एक और धमाके की आवाज सुनाई दी है. झंग जिले में स्थित इस एयरबेस से विस्फोट की पुष्टि स्थानीय आधिकारिक सूत्रों ने की है. यह घटनाक्रम भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच हुआ है, जिससे इलाके में स्थिति और भी गंभीर हो गई है.

तनाव के बीच पाकिस्तान ने एयरस्पेस किया बंद

भारत के साथ बढ़ते सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान ने एहतियातन अपनी वायुसीमा (एयरस्पेस) पूरी तरह से बंद कर दी है. आधिकारिक आदेश के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अस्थायी रोक लगा दी गई है. यह निर्णय रावलपिंडी और शोरकोट स्थित रफीकी एयरबेस पर हुए धमाकों के बाद लिया गया है, जो हालिया घटनाक्रम को बेहद गंभीर बनाता है.

Similar News