पद से हटाए जाएंगे जस्टिस यशवंत वर्मा! SC ने अधजले करेंसी नोट मिलने के मामले में कहा- CJI जल्द पेश करेंगे जांच रिपोर्ट
Justice Yashwant Varma: दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर मार्च में आग लग गई थी. इस दौरान उनके घर से भारी मात्रा में अधजला कैश मिला था. अब सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि CJI संजीव खन्ना जल्द ही जस्टिस वर्मा के खिलाफ जांच रिपोर्ट पेश कर सकते हैं. अगर सबूत उनके खिलाफ हुए तो वर्मा को पद छोड़ना भी पड़ सकता है.;
Justice Yashwant Varma: दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर आग लगने की घटना के बाद भारी मात्रा में कैश मिला था. इसके बाद उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई कि आखिर उनके पास इतना पैसा आया कहां से? अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा को लेकर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. कोर्ट ने बताया कि जस्टिस वर्मा के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर आधिकारिक सूचना जल्द जारी की जाएगी.
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ जांच और कार्रवाई की रिपोर्ट 4 मई 2025 को तीन सदस्यीय इन-हाउस जांच समिति ने सौंपी है, जो कि एक गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर की गई है. बचा दें कि समिति उस मामले की जांच कर रही थी, जिसमें वर्मा के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में 14 मार्च 2025 को आग लगने के बाद अधजले करेंसी नोट मिले थे.
वर्मा के खिलाफ जांच
22 मार्च 2025 को CJI संजीव खन्ना ने एक विशेष समिति का गठन किया था, जिसे वर्मा के घर मिले नोटों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जांच में फॉरेंसिक सबूत, कॉल और इंटरनेट डाटा रिकॉर्ड्स और मौके पर मौजूद गवाह जैसे-पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड अधिकारी की गवाही ली गई. समिति ने जस्टिस वर्मा को समिति के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखने और आरोपों का जवाब देने का अवसर भी दिया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, समिति ने यह पुष्टि की है कि घटनास्थल पर कैश मिला था.
पद से हट जाएंगे वर्मा?
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, रिपोर्ट के आधार पर CJI के पास कई विकल्प उपलब्ध हैं. अगर समिति ने यह निष्कर्ष निकाला है कि आरोपों में पर्याप्त गंभीरता है, जिससे न्यायाधीश को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है, तो CJI पहले न्यायाधीश को इस्तीफा देने या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने की सलाह देंगे. अगर जज वर्मा इस सलाह को नहीं मानते, तो CJI समिति की रिपोर्ट राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजेंगे, जिससे औपचारिक रूप से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
क्या है मामला?
दिल्ली में स्थित जस्टिस यशवंत वर्मा के घर 14 मार्च 2025 आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. आग बुझने के बाद, वर्मा के घर से थैलियों में अधजले नोट मिले. इससे हड़कंप मच गया और वर्मा सवालों के घेरे में आ गए. समिति ने इस मामले में कैश कहां से आया, इनकम सोर्स क्या था, आग लगने के अगले दिन यानी 15 मार्च को कमरे से कैश किसने हटाए? इन सवालों की जांच की गई है. बता दें कि जस्टिस वर्मा को इस घटना के बाद अप्रैल 2025 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था.