76वें गणतंत्र दिवस पर कुछ ऐसा होगा सैन्य और सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन

देश में कल 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. ऐसे में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कई महमान शिरकत करने वाले हैं. भारत कर्तव्य पथ पर 76 गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विरासत का शानदार प्रदर्शन करने वाला है;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 26 Jan 2025 7:05 AM IST

26 जनवरी 2025 रविवार को भारत कर्तव्य पथ पर 76 गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विरासत का शानदार प्रदर्शन करने वाला है. इसी कड़ी में पूरी तैयारी कर ली गई है. इस बार कार्यक्रम की थीम 'स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास' पर होने वाली है. इस मौके पर आयोजित परेड में कुल 31 झाकियां प्रदर्शन करने वाली हैं. इनमें कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 झांकियां और केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की 15 झांकियां शामिल हैं, कर्तव्य पथ पर निकाली जाएगी.

परेड के शुरू होने का समय

इस परेड के शुरुआत का समय सुबह 10 बजकर 30 मिनट रहने वाला है. 90 मिनट तक परेड जारी रहने वाली हैं. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सलामी लेंगी. इस दौरान ऐतिहासिक कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सैन्य शक्ति और भारतीय सांस्कृति विरासत का शानदार प्रदर्शन होगा. वहीं परेड से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

वहीं इस परेड की कमान कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार, जनरल ऑफिसर कमांडिंग संभालने वाले हैं. वहीं मेजर जनरल सुमित महेता चीफ ऑफ स्टाफ, मुख्यालय दिल्ली क्षेत्र परेड के सेकेंड-इन-कमांड होंगे. इस परेड की शुरुआत कई भागों से आए कल्चर आर्टिस्ट की पर्फॉमेंस से शुरू की जाएगी. इस दौरान 'सारे जहां से अच्छा' गीत बजाने के साथ होगी.

सैन्य ताकत का होगा प्रदर्शन

आपको बता दें कि परेड में भारत की सेना की शक्ति का प्रदर्शन होगा. इसमें ब्रह्मोस, पिनाका और आकाश सहित कुछ अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन किया जाएगा. इस बार पहली बार तीनों सेनाओं की झांकी भी दिखाई जाने वाली हैं. स परेड में स्वदेशी अर्जुन युद्धक टैंक, तेजस लड़ाकू विमान और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर की विशेषता के साथ एक समन्वित युद्धक्षेत्र की झलक का प्रदर्शन किया जाएगा. इतना ही नहीं इंडोनेशिया बैंड और एक टुकड़ी भी परेड का हिस्सा होने वाली हैं. इस बार गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले हैं.

फ्लाईपास्ट और सेना के विमान पर होगी नजर

आपको बता दें कि इंडियन आर्मी का टी-90 भीष्म टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम, पिनाका रॉकेट लॉन्चर और आकाश हथियार सिस्टम सहित मशीनाइज्ड पिलर्स अपनी ताकत इस परेड में प्रदर्शित करने वाले हैं. आपको बता दें कि इस समारोह का मुख्य आकर्षण फ्लाईपास्ट में भारतीय वायु सेना के 40 विमान और भारतीय तटरक्षम के तीन डोर्नियर विमान होंगे.

फ्री होगी मेट्रो सेवा

वहीं रविवार को सुबह 4 बेज ही मेट्रो की सभी लाइने शुरू होने वाली हैं. हालांकि जो लोग कार्यक्रम में पहुंचने के लिए मेट्रो में सफर करेंगे उन यात्रियों के लिए यात्रा मुफ्त होने वाली है. दिल्ली भर में दिल्ली मेट्रो के लिए पार्किंग स्थल नियमित दरों पर शुल्क के आधार पर खोले जाएंगे. अगर आप खुद की कार या फिर अन्य वाहन से ट्रैवल कर कार्यक्रम में पहुंचते हैं, तो आपको पारलिका में पार्किंग की जगह दी जाएगी. इतना ही नहीं कनॉट प्लेस और ज्वाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पार्किंग क्षेत्र (गेट -14 और 15) पर अपने वाहन पार्क कर सकते हैं.

Similar News