LAC को लेकर भारत-चीन के बीच हुई बातचीत; डेमचोक और देपसांग की स्थिति पर हुई समीक्षा

भारत और चीन के बीच हुई डिप्लोमैटिक स्तर पर बातचीत हुई. इस बातचीत में दोनों पक्षों के बीच देपसांग और डेमचौक से दोनों सेनाओं की वापसी पूरी होने के एक महीने के बाद बॉडर पर स्थिति की समीक्षा की.;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 5 Dec 2024 9:05 PM IST

भारत और चीन के बीच गुरुवार को राजनयिक वार्ता हुई. इसमें दोनों देशों ने लद्दाख में देपसांग और डेमचौक से दोनों सेनाओं की वापसी पूरी होने के एक महीने के बाद बॉडर पर स्थिति की समीक्षा की. इस रिव्यू मीटिंग में ये सुनिश्चित किया गया कि बॉडर पर भविष्य में 2020 जैसी घटना न हो. इसके लिए आपस में सहयोग और इस घटना से मिली सीख पर भी विचार किया गया.

भारत के प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व संयुक्त सचिव गौरांगलाल दास द्वारा किया गया. वहीं चीन की ओर से होंग लियांग इस बैठक में शामिल हुए. होंग लियांग चीन के विदेश मंत्रालय में सीमा और समुद्र के मामलों में विभाग के डायरेक्ट जनरल हैं.

दोनों पक्षों के बीच हुआ था समझौता

आपको बता दें कि हाल ही में दोनों पक्षों की सेनाओं के बीच समझौता हुआ था. जिसमें दोनों के पीछे हटने की जानकारी सामने आई थी. इस समझौते के पूरा होने की पुष्टि भी की जा चुकी है. वहीं अब अपकमिंग मीटिंग के लिए भी तैयारी की जा चुकी है. इसकी तारीख तय होने के बाद मीटिंग करने का तय किया जाने वाला है.

वहीं विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई. इस जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच इस बात पर सहमति जताई गई कि दोनों सरकारों के बीच हुई बातों में रेलेवेंट डिप्लौमैटिक समझौतों को और सभी प्रोटोकॉल्स का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. वहीं भारत दौरे के दौरान चीन के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय विदेश सचिव से भी मुलाकात की.

शांती का एक रास्ता

विदेश मंत्री एसजयशंकर ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान शांति की प्रक्रिया पर बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सैनिकों की वापसी से ही दोनों पक्षों के बीच जारी तनाव कम हो सकता है. हालांकि फिलाह दोनों पक्षों के बीच के संबंध उतने अच्छे नहीं लेकिन संतुलन या फिर स्थिरता सुनिश्चित करना होगा महत्वपूर्ण.

Similar News