Aaj ki Taaza Khabar: बिलासपुर हादसे पर PM मोदी ने व्यक्त किया शोक, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने का एलान; 7 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 7 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिलासपुर हादसे पर व्यक्त किया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं."
अमित शाह ने हिमाचल हादसे पर व्यक्त किया शोक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर में भूस्खलन के कारण हुए बस हादसे में मन अत्यंत दुखी है. एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. ो
हिमाचल प्रदेश में बस पर मलबा गिरने से 18 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पहाड़ से बस पर मलबा गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
14 नवंबर को बिहार में होगी ऐतिहासिक बदलाव की शुरुआत: तेजस्वी यादव
RJD नेता तेजस्वी यादव ने पटना में कहा, "बिहार के लोग 14 नवंबर को इतिहास रचने जा रहे हैं. बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं. 14 नवंबर के बाद राज्य से बेरोजगारी हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी. एक भी घर ऐसा नहीं रहेगा जिसमें बेरोजगार व्यक्ति हो. हर किसी को रोजगार मिलेगा."
बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार : शाम्भवी चौधरी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर LJP (RV) सांसद शाम्भवी चौधरी ने एनडीए की वापसी को लेकर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि जनता विकास-केंद्रित सरकार चाहती है और एनडीए फिर से सत्ता में आएगा. सीटों के बंटवारे पर पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसके अलावा, उन्होंने CJI बी.आर. गवई पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पीएम मोदी ने पुतिन को फोन कर दी जन्मदिन की बधाई
पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने पुतिन से कहा कि हम आपके भारत दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
नोएडा में भारी बारिश
जावेद हबीब के खिलाफ संभल में 20 मामले दर्ज, लोगों को ठगने का आरोप
संभल के SP केके बिश्नोई ने बताया कि जिले में अपराध और अपराधियों पर काबू पाने के लिए वित्तीय धोखेबाज जावेद हबीब और उनके पुत्र सहित तीन अन्य के खिलाफ कुल 20 मामले दर्ज किए गए हैं. ये लोग एक गिरोह के रूप में काम कर रहे थे और लोगों को ठगते थे. उन्होंने लोगों से 5–7 लाख रुपये नकद लेकर निवेश के बहाने फंसाया. इस मामले में FIR दर्ज की गई है. अब तक कुल 35 लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई हैं." वहीं, हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के वकील पवन कुमार ने स्पष्ट किया, " जावेद हबीब के खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं है और उनका इनमें कोई सीधा संलिप्तता नहीं है. जावेद हबीब नियमित रूप से पूरे भारत में हेयर और मेकअप सेमिनार आयोजित करते हैं. ऐसा ही एक सेमिनार FLC (फोलिकल ग्लोबल कंपनी) द्वारा संभल में आयोजित किया गया था, जिसमें उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया. उन्होंने अपने पुत्र के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया. इन आरोपों में कोई प्रमाण नहीं है."
वकील पवन कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में जावेद हबीब ने केवल हेयर और ब्यूटी बिजनेस को प्रमोट करने का प्रयास किया. उनके और किसी भी कंपनी के बीच कोई व्यापारिक या वित्तीय संबंध नहीं है. 22 जनवरी 2023 को हमने सार्वजनिक नोटिस जारी कर स्पष्ट किया था कि हमारा फोलिकल ग्लोबल कंपनी से कोई संबंध नहीं है. यह नोटिस कार्यक्रम से पहले जारी किया गया था. जब हमें पता चला कि FLC के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की कोशिशें हुईं, तब हमने यह सार्वजनिक नोटिस जारी किया.
बिहार में INDIA Alliance सरकार बनाएगा: कांग्रेस विधायक डॉ. शकील अहमद खान
आगामी दो चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के विधायक डॉ. शकील अहमद खान ने कहा, " INDIA Alliance यहां सरकार बनाएगा और लोग मौजूदा समस्याओं से राहत पाएंगे."
खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रभावित हो सकता है उड़ान संचालन
दिल्ली एयरपोर्ट ने चेतावनी दी है कि खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति पहले से जांच लें और समय से पहुंचें ताकि किसी भी देरी या रद्दीकरण से बचा जा सके. खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने और वायु परिस्थितियों में अस्थिरता के कारण उड़ानों में समय पर संचालन में बाधा आने की संभावना बनी हुई है.