Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: घरेलू स्रोतों से रक्षा खरीद में बड़ा इजाफा, यह हमारी सोच में बदलाव को दिखाता है : राजनाथ सिंह
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 7 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
करूर भगदड़ : TVK प्रमुख विजय ने वीडियो कॉल के जरिए पीड़ित परिवारों से की बात
टीवीके (TVK) प्रमुख विजय ने करूर भगदड़ हादसे के पीड़ित परिवारों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की. इस दौरान उन्होंने परिवारों को सांत्वना दी और राज्य सरकार से पीड़ितों के लिए उचित राहत सुनिश्चित करने का आग्रह किया. विजय ने कहा कि इस कठिन समय में उनका संगठन और पूरा समुदाय पीड़ितों के साथ खड़ा है.
8-9 अक्टूबर को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, नवी मुंबई एयरपोर्ट के पहले चरण का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8-9 अक्टूबर को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कई बड़े कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जिसे लगभग ₹19,650 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इसके अलावा, वे मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन और पूरी लाइन-3 को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसकी कुल लागत ₹37,270 करोड़ है. दौरे के दौरान पीएम मोदी “Mumbai One” ऐप भी लॉन्च करेंगे. यह भारत का पहला Integrated Common Mobility App है, जो 11 सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटरों को जोड़ता है और यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देगा.
घरेलू स्रोतों से रक्षा खरीद में बड़ा इजाफा, यह हमारी सोच में बदलाव को दिखाता है : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘रक्षा नवाचार संवाद’ में भाषण देते हुए बताया कि भारत ने घरेलू स्रोतों से रक्षा उपकरणों की खरीद में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है. उन्होंने कहा, “2021-22 में हमारी राजधानी खरीद घरेलू स्रोतों से लगभग 74,000 करोड़ रुपये थी, लेकिन 2024-25 के अंत तक यह लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी. यह बदलाव केवल आंकड़ों का मामला नहीं है, बल्कि सोच में भी बदलाव को दर्शाता है.” राजनाथ सिंह ने आगे बताया कि इस वृद्धि का मकसद देश की आत्मनिर्भरता और रक्षा उत्पादन में वृद्धि है. उन्होंने जोर दिया कि घरेलू उद्योगों और नवाचार को बढ़ावा देकर भारत सशक्त और आत्मनिर्भर रक्षा क्षमताओं की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
उत्तराखंड: मुस्लिम जमात ने मदरसा बोर्ड के उन्मूलन और अल्पसंख्यक शिक्षा बिल पर उठाए सवाल
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने उत्तराखंड सरकार द्वारा मदरसा शिक्षा बोर्ड को भंग करने और अल्पसंख्यक शिक्षा बिल पारित करने पर सवाल उठाए हैं. मौलाना रज़वी ने कहा, “उत्तराखंड सरकार ने मदरसा शिक्षा बोर्ड को भंग कर अल्पसंख्यक शिक्षा बिल पास किया है. कहा जा रहा है कि अब सभी अल्पसंख्यक संबंधित मुद्दे इस बिल के तहत आएंगे और मदरसों का प्रशासन और नियंत्रण भी इसके अंतर्गत होगा. सवाल यह उठता है कि पहले से ही एक शिक्षा मिशन मौजूद था, तो फिर अलग से अल्पसंख्यक शिक्षा बिल लाने और मदरसा बोर्ड को भंग करने की क्या आवश्यकता थी? अगर उत्तराखंड सरकार सच में अल्पसंख्यकों के हित में काम करना चाहती थी, तो मदरसा बोर्ड का उपयोग नीतियां लागू करने, परीक्षा आयोजित करने और संबंधित मामलों का प्रबंधन करने के लिए किया जा सकता था.”
मौलाना ने अपने बयान में यह भी कहा कि इस कदम से अल्पसंख्यक समुदाय में असंतोष फैल सकता है और सरकार को चाहिए कि वह मदरसों और अल्पसंख्यक शिक्षा के लिए पूर्व स्थापित संस्थाओं का सम्मान करते हुए सुधार और निगरानी करे.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने Trust and Safety India Festival 2025 में कहा: तकनीक तय करेगी सशक्तिकरण और साझेदारी का भविष्य
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने Trust and Safety India Festival 2025 में अपने संबोधन में तकनीक की मानव सभ्यता में प्रगति को आकार देने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "मानव इतिहास में प्रगति की गति का निर्धारण हमेशा तकनीक की दिशा ने किया है. फिर भी यह मार्ग हमेशा सरल नहीं रहा. इसके वादे और खतरे हमेशा एक सिक्के के दो पहलू रहे हैं. इसके उपयोग और कार्यान्वयन में लिए गए निर्णय यह तय करते हैं कि सशक्तिकरण और शोषण, लोकतंत्रीकरण और वर्चस्व, साझेदारी और ध्रुवीकरण में फर्क क्या होगा."
सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल, सीबीआई से मांगी बच्चों की मौत की जांच
सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल दायर की गई है, जिसमें मध्य प्रदेश में बच्चों की कथित तौर पर खांसी की सिरप पीने के बाद हुई मौतों की सीबीआई जांच की मांग की गई है. इस पीआईएल में यह भी अनुरोध किया गया है कि जांच में एक सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट जज की निगरानी हो और मिलावटी खांसी की सिरप के निर्माण, नियमन, परीक्षण और वितरण की पूरी जांच की जाए.
लखनऊ में कांशीराम स्मारक स्थल के बाहर लगे 'I love BSP' के बैनर, 9 नवंबर को BSP करेगी बड़े कार्यक्रम की मेजबानी
लखनऊ के मनोहर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल (ईको गार्डन) के बाहर 'I love BSP' के बैनर लगाए गए. बहुजन समाज पार्टी (BSP) अपने संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर 9 नवंबर को स्मारक स्थल पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेगी.
पाकिस्तान में सिंध-बलूचिस्तान सीमा के पास जाफर एक्सप्रेस पर हमला, कई लोग घायल
पाकिस्तान में सुल्तानकोट इलाके के पास, सिंध-बालोचिस्तान सीमा के नज़दीक मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला हुआ. यह हमला रेलवे ट्रैक पर लगे विस्फोटक उपकरण के फटने से हुआ. विस्फोट के कारण कई कोच पटरियों से उतर गए. प्रारंभिक सूचना के अनुसार कई यात्री घायल हुए हैं, हालांकि पूर्ण नुकसान और हताहतों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है. सुरक्षा बल और बचाव टीम मौके पर राहत कार्यों में जुटी हैं, जबकि चिकित्सा कर्मी घायलों का उपचार कर रहे हैं.
‘भारत के प्रति आभार’: पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ और 25 साल की सेवा को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की 25वीं वर्षगांठ मनाई. उन्होंने 2001 में शपथ लेने वाले दिन की एक तस्वीर साझा की और अपने सार्वजनिक सेवा के सफर पर विचार व्यक्त किए. पीएम मोदी ने भारत के लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इन वर्षों में उनका प्रयास हमेशा यही रहा कि लोगों के जीवन में सुधार आए और देश की प्रगति में योगदान हो.
बिहार चुनाव: कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, 14 नवंबर को बदलाव की भविष्यवाणी
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं. राजपूत ने कहा, “कल बिहार चुनाव की तारीख घोषित की गई, लेकिन हमारे कई सवालों का जवाब नहीं दिया गया. चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट नहीं किया कि मतदाता सूची में 16 लाख नए आवेदन कैसे बढ़कर 21 लाख नए मतदाताओं तक पहुंच गए. साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं किया गया कि मृतक बीजेपी नेताओं के रिश्तेदार अब भी मतदाता सूची में क्यों हैं.” सुरेंद्र राजपूत ने आगे कहा, “14 नवंबर को बिहार में बदलाव की लहर आएगी.” उनका यह बयान आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक चुनौती और सत्तारूढ़ दल के लिए संभावित तनाव को दर्शाता है.