जावेद हबीब के खिलाफ संभल में 20 मामले दर्ज, लोगों... ... Aaj ki Taaza Khabar: बिलासपुर हादसे पर PM मोदी ने व्यक्त किया शोक, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने का एलान; 7 अक्टूबर की बड़ी खबरें

जावेद हबीब के खिलाफ संभल में 20 मामले दर्ज, लोगों को ठगने का आरोप

संभल के SP केके बिश्नोई ने बताया कि जिले में अपराध और अपराधियों पर काबू पाने के लिए वित्तीय धोखेबाज जावेद हबीब और उनके पुत्र सहित तीन अन्य के खिलाफ कुल 20 मामले दर्ज किए गए हैं. ये लोग एक गिरोह के रूप में काम कर रहे थे और लोगों को ठगते थे. उन्होंने लोगों से 5–7 लाख रुपये नकद लेकर निवेश के बहाने फंसाया. इस मामले में FIR दर्ज की गई है. अब तक कुल 35 लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई हैं." वहीं, हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के वकील पवन कुमार ने स्पष्ट किया, " जावेद हबीब के खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं है और उनका इनमें कोई सीधा संलिप्तता नहीं है. जावेद हबीब नियमित रूप से पूरे भारत में हेयर और मेकअप सेमिनार आयोजित करते हैं. ऐसा ही एक सेमिनार FLC (फोलिकल ग्लोबल कंपनी) द्वारा संभल में आयोजित किया गया था, जिसमें उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया. उन्होंने अपने पुत्र के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया. इन आरोपों में कोई प्रमाण नहीं है."

वकील पवन कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में जावेद हबीब ने केवल हेयर और ब्यूटी बिजनेस को प्रमोट करने का प्रयास किया. उनके और किसी भी कंपनी के बीच कोई व्यापारिक या वित्तीय संबंध नहीं है. 22 जनवरी 2023 को हमने सार्वजनिक नोटिस जारी कर स्पष्ट किया था कि हमारा फोलिकल ग्लोबल कंपनी से कोई संबंध नहीं है. यह नोटिस कार्यक्रम से पहले जारी किया गया था. जब हमें पता चला कि FLC के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की कोशिशें हुईं, तब हमने यह सार्वजनिक नोटिस जारी किया. 

Update: 2025-10-07 12:27 GMT

Linked news